TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

छोटे इमामबाड़े में इस तरह मना हिजाब डे, टूरिस्टों ने दिखाई दिलचस्पी

Newstrack
Published on: 1 Feb 2016 7:33 PM IST
छोटे इमामबाड़े में इस तरह मना हिजाब डे, टूरिस्टों ने दिखाई दिलचस्पी
X

लखनऊ. छोटे इमामबाड़े में सोमवार को खवातीन सानी-ए-जहरा कमेटी ने हिजाब-डे का आयाजन किया। जहरा कमेटी की ओर से लगाए गए स्टॉल में टूरिस्टों को हिजाब पहनना सिखाया गया। कई टूरिस्ट हिजाब डे के बारे में जानकारी लेते दिखे। हिजाब पहनने वालों को गुलाब भी दिया गया।

लोगों ने क्या कहा?

पुणे से आईं मिनाक्षी उपाध्याय ने कहा, ''हिजाब पहनना बहुत अच्छा एक्सपीरियंस है।'' पूनम जोशी ने बताया, ''मुझे हिजाब बहुत पसंद है। मैं अपनी मुस्लिम फ्रेंड्स से हमेसा हिजाब पहनाने को बोलती थी। परिवार के साथ राजस्थान से आईं अनु सिंहानिया और उसकी कजन पारुल सुजान भी उत्साहित नजर आईं।''

क्या है मकसद?

जहरा कमेटी की मेंबर सालिहा रिजवी ने कहा, ''समाज में बुराइयां फैली हैं। बच्चों से बड़ों तक कोई सुरक्षित नहीं है। हम इतने चुस्त कपड़े पहनते है और बाल खुले करके जाते हैं। सड़क पर चलने वाले लफंगों की नज़रें जब हम पर पड़ती है तो हैवानियत भरी होती है। हम लोग यह चाहते है कि मुस्लिम-नॉन मुस्लिम हटा दिया जाए।

चुस्त कपड़ों की जगह ढ़ीले कपड़े पहनकर निकलेंगे तो कोई हमें हैवानियत भरी नजरों से हीं देखेगा।''

PHOTOS BY: Ashutosh Tripathi

[su_slider source="media: 6841,6836,6839,6838,6837,6840" width="620" height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"]



\
Newstrack

Newstrack

Next Story