×

विश्व की ट्रेवलर साइट पर खुलासा , मोहब्बत निशानी टॉप 10 से गायब

sujeetkumar
Published on: 19 Dec 2016 2:56 PM IST
विश्व की ट्रेवलर साइट पर खुलासा , मोहब्बत निशानी टॉप 10 से गायब
X

आगरा : सातवां अजूबा ताजमहल जहां लोग देश-विदेश से आकर अपने प्यार को मजबूत करने की कसमें खाने आते हैं। लेकिन ताज को अब ग्रहण लगते दिख रहा है। जिसे सुन सारे ताज वासी घबराए हुए हैं। दरअसल विदेशी पर्यटकों ने 'ट्रिप एडवाइजर' के ट्रैवलर्स च्वॉइस अवार्ड की डेस्टिनेशन ओन द राईस की टॉप लिस्ट को देखकर 2017 में ताजमहल का दीदार करने के बजाय विदेशी सेलानियों ने जोधपुर के लिए अपनी सहमती जताई है।

क्या है पुरा मामला

-ट्रिप एडवाइजर दुनिया की सबसे अधिक देखी जाने वाली पर्यटन वेबसाइट है।

-इसे माह में औसतन 390 मिलियन लोग सर्च करते है।

-435 मिलियन रिव्यू और ओपिनियन इस पर 6.8 मिलियन आवास स्थलों, रेस्टोरेंट्स व आकर्षण स्थलों के बारे में आते हैं।

-ट्रिप एद्वाइसर ने 2015 से अक्टूबर 2016 तक अमेरिका, यूरोप और एशिया के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों पर अध्ययन के दोरान दुनिया के 43 पर्यटन स्थलों पर आवास व्यवस्था, रेस्टोरेंट्स और आकर्षण स्थलों पर पर्यटकों से पूछा गया कि वह वर्ष 2017 में कौन-सी जगह देखना पसंद करेंगे?

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर...

-जोस डेल काबो पहले स्थान वहीं 10वें स्थान पर राजस्थान का जोधपुर ।

-इस अध्ययन में मैक्सिको का सेन जोस डेल काबो पहले स्थान पर रहा है।

-जबकि 10वें स्थान पर राजस्थान का जोधपुर है।

-जो 10 शहरों में शामिल एकमात्र भारतीय शहर है।

-लेकिन हर किसी को बस एक ही चीज़ सता रही है कि आखिर क्यों टॉप 10 से ताजमाहल बाहर हुआ.

-क्योंकि ताज की नगरी में विदेशी सेलानियों के लिए हर एज चीज की सुविधा है.

-यहां पांच सितारा होटलों के साथ रेस्टोरेंट्स और आकर्षण स्थलों की कमी नहीं है।

-शहर में तीन विश्वदाय स्मारकों के साथ अन्य आकर्षण भी हैं।

-इस सब के साथ अब यह एक बड़ा सवाल सबके जेहन में चल रहा है कि क्या अब ताज का दीदार कोई नहीं करना कहता ?

'ट्रिप एडवाइजर' के ट्रैवलर्स च्वॉइस अवार्ड की डेस्टिनेशन ओन द राईस की टॉप 10 लिस्ट

1 - सेन जोस डेल काबो, मैक्सिको

2 - व्हिसलर, ब्रिटिश कोलंबिया

3 - जेरिकोअकोआरा, ब्राजील

4 - कीही, हवाई

5 - बाकू, अजरबेजान

6 - अल नीडो, फिलीपींस

7 - ऐलात, इजराइल

8 - लास पाल्मस डे ग्रान केनेरिया, स्पेन

9 - तिबिलिसी, जॉर्जिया

10 - जोधपुर, राजस्थान



sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story