×

योग दिवस पर यूपी सरकार के मंत्री इन जिलों के प्रोग्राम मे रहेंगे मौजूद

Rishi
Published on: 20 Jun 2017 9:36 PM IST
योग दिवस पर यूपी सरकार के मंत्री इन जिलों के प्रोग्राम मे रहेंगे मौजूद
X

लखनऊ: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम नरेन्द्र मोदी राजधानी के रमाबाई मैदान में होने वाले प्रोग्राम में शामिल होने पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल रामनाईक ने स्वागत किया। इसके अलावा जिलों में होने वाले प्रोग्राम में भी राज्य सरकार के मंत्री शामिल होंगे।

इन जिलों में मौजूद रहेंगे मंत्री

कासगंज में राज्य मंत्री सुरेश पासी

शाहजहांपुर में मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी

पीलीभीत में मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा

सिद्धार्थनगर में मंत्री चेतन चौहान

कन्नौज में राज्य मंत्री संदीप सिंह

झांसी में मंत्री राजेन्द्र सिंह मोती

हमीरपुर में राज्य मंत्री मनोहर लाल कोरी

जालौन में राज्य मंत्री जय कुमार सिंह

गाजीपुर में मंत्री बृजेश पाठक

अमेठी में राज्य मंत्री मोहसिन रजा

सोनभद्र में राज्य मंत्री अर्चना पाण्डेय

अमरोहा में मंत्री ओम प्रकाश राजभर

हापुड़ में मंत्री सत्यदेव पचौरी

गौतमबुद्धनगर में मंत्री जय प्रताप सिंह

बागपत में मंत्री एसपी सिंह बघेल

संभल में राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओलख

पीएम नरेन्द्र मोदी का यूपी के राजभवन आने का पहला मौका है।

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई के बाद राजभवन में रूकने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं नरेन्द्र मोदी।

मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ आये हैं।

पीएम ने केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान की प्रयोगशालाओं का भ्रमण कर वैज्ञानिकों से जानकारी ली।

पीएम कल इंटरनेशनल योग डे पर रमाबाई अम्बेडकर स्थल में योग साधकों के साथ योग करेंगे। योग कार्यक्रम में राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story