×

यमुना एक्सप्रेस-वे पर रोडवेज की बस और कार में टक्कर, हादसे में 6 की मौत

tiwarishalini
Published on: 1 Jun 2017 10:52 AM IST
यमुना एक्सप्रेस-वे पर रोडवेज की बस और कार में टक्कर, हादसे में 6 की मौत
X

हाथरस : जिले में बुधवार (31 मई ) की रात यमुना एक्सप्रेस -वे पर रोडवेज की एक बस ने एक कार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के बाद पीड़ित परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

क्या है पूरा मामला?

- थाना सादाबाद इलाके में गांव मिढ़ावली के पास रोडवेज की बस और कार में टक्कर हो गई।

- हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल है।

- घायलों को इलाज के लिए आगरा भेजा गया है। दुर्घटना के शिकार हुए सभी कार सवार जनपद फ़िरोज़ाबाद के नगला मान गांव के लोग हैं ।

- ये सभी मथुरा-वृंदावन से दर्शन करके वापस गांव लौट रहे थे।

कैसे हुआ हादसा ?

- थाना सादाबाद क्षेत्र में मिढ़ावली गांव पर टोल प्लाजा से पहले उनकी कार में एक रोडवेज बस ने पीछे से टक्कर मार दी।

- लोगों के मुताबिक उस समय कार सवारों में से किसी एक को पेशाब लगी थी जिसके लिए गाड़ी हाईवे पर रुकी थी।

- तभी पीछे से रोडवेज की बस ने कार को टक्कर मार दी।

- दुर्घटना में मुर्लिल्लाल की पत्नी ,दो बेटे ,दो बेटियों तथा दामाद की दर्दनाक मौत हुई है।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story