×

यमुना एक्सप्रेस-वे कांड: एक ही परिवार के लोगों के अलग अलग बयान जांच में पैदा कर रहे उलझन

हाइवे पर लूटपाट हत्वा व गैंगरेप के मामले ने नया मोड़ लिया है। पीड़ित परिवार की महिलाओं ने पड़ोस के रहने वाले तीन युवकों पर ही साजिश के तहत यह घटना करने का आरोप लगाया है। महिलाओं ने नसीर, मुन्ना

tiwarishalini
Published on: 26 May 2017 11:46 AM IST
यमुना एक्सप्रेस-वे कांड: एक ही परिवार के लोगों के अलग अलग बयान जांच में पैदा कर रहे उलझन
X

नोएडा: हाइवे पर लूटपाट हत्वा व गैंगरेप के मामले ने नया मोड़ लिया है। पीड़ित परिवार की महिलाओं ने पड़ोस के रहने वाले तीन युवकों पर ही साजिश के तहत यह घटना करने का आरोप लगाया है। महिलाओं ने नसीर, मुन्ना व शाह आलम का नाम लिया है। वहीं, पीड़ित परिवार के पुरुष ऐसी किसी भी साजिश से इनकार कर रहे है। पीड़ित पक्ष के वकील युसफ सैफी भी इस तरह की साजिश से इनकार कर रहे है। उधर, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी सीडीआर खंगालनी शुरू कर दी है।

क्या कहते हैं अधिकारी ?

- एसएसपी लव कुमार ने बताया कि महिलाओं और पुरूषों के बयान अलग-अलग है। दोनों ही एंगल से जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में बावरिया व मेवाती गिरोह का हाथ होने का शक बन रहा है।

मेवात पहुंची पुलिस टीम

- शक व जांच के आधार पर पुलिस की टीम मेवात पहुंची है। वहां संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

- पुलिस बुलंदशहर मामले के गिरोह से इस घटना के तार जोड़कर बर देख रही है।

- फिलहाल पुलिस की पांच टीमें, एसटीएफ के अलावा कई अन्य जांच टीमें मामले की जांच में जुटी है।

पहले भी हो चुकी दो मौतें

बताया गया कि पड़ोसियों ने जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते यह घिनौना काम किया गया। इससे पहले भी परिवार में दो मौते हो चुकी है। पहली मौत सड़क हादसे में जबकि दूसरी सुसाइड बताई जा रही है।

अधिकारीयों के मुताबिक

- जिला अस्पताल की कार्यवाहक सीएमएस रेनू अग्रवाल ने बताया कि इन सभी महिलाओं के वेजाइना व ओरल की स्लाइड बनाई जा चुकी है।

- डीएनए जांच के लिए महिलाओं के ब्लड और नखूनों के सैंपल लिए जा चुके है।

- पीड़ित महिलाओं के कपड़े सीज कर पुलिस को दिए गए है। इनकी स्लाइड जांच के लिए लखनऊ भेजी गई है। - वहां से यह स्लाईड डीएनए जांच के लिए हैदराबाद स्थित फोरेंसिक साइंस लैब भेजी गई है।

- 10 दिनों में रिपोर्ट आ जाएगी।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story