×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Muzaffarnagar news: मौलाना मदनी को ‘समझाने’ निकले ये धर्मगुरु, पुलिस ने वापस भेजा

Muzaffarnagar news: यशवीर महाराज ने कहा कि मौलाना ने हमारे देवी-देवताओं के खिलाफ जो बातें कही हैं, वह शास्त्र संगत नहीं है। वो सैकड़ों लोगों के साथ मौलाना मदनी से शास्त्रार्थ कर उन्हें समझाने देवबंद जाना चाहते थे।

Amit Kaliyan
Published on: 28 Feb 2023 7:46 PM IST
Muzaffarnagar News
X

File Photo of Yashveer Maharaj (Pic: Newstrack)

Muzaffarnagar News: जमीयत-ए-उलेमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी द्वारा दिल्ली में सनातन धर्म के ऊपर दिए गए विवादित बयान को लेकर मुजफ्फरनगर से स्वामी यशवीर जी महाराज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ देवबंद जा रहे थे। इस दौरान भारी पुलिस बल के साथ आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्हें रोक दिया गया। एहतियातन जिले की सीमा पर भारी फ़ोर्स तैनात कर दी गई। बताया जा रहा है कि अरशद मदनी द्वारा सनातन धर्म पर दिए गए बयान को लेकर मुजफ्फरनगर जनपद के बघरा ब्लॉक में स्थित योग साधना आश्रम के संचालक स्वामी यशवीर जी महाराज खासा नाराज हैं।

28 फ़रवरी को किया था देवबंद कूच का ऐलान

कुछ दिन पूर्व यशवीर जी महाराज ने यह ऐलान किया था कि वह सनातन धर्म के अपने समर्थकों के साथ 28 फरवरी को देवबंद के दारुल उलूम मदरसे के लिए कूच करेंगे, जहां पर वह मौलाना अरशद मदनी के साथ शास्त्रार्थ करेंगे और उनसे यह जानने की कोशिश करेंगे कि जो उन्होंने सनातन धर्म को लेकर बयान दिया है उसमें कितनी सत्यता है। इस बारे में स्वामी यशवीर जी महाराज ने बताया कि यह तो पूरे विश्व को पता है दिल्ली के रामलीला मैदान में मौलाना अरशद मदनी ने लाखों मुसलमानों की सभा में भाषण देते हुए सनातन धर्म के ऊपर आघात किया।

अरशद मदनी जिस पद पर हैं, उनको ऐसे शब्द नहीं कहने चाहिए थे। उनको सिर्फ अपने धर्म की बात कहनी थी। उन्हें अपने इस्लाम धर्म का प्रचार करना था तो करें, किसी को कोई परेशानी नहीं थी लेकिन उन्होंने बड़े षड्यंत्र के अंतर्गत ऐसा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि षड्यंत्र के अंतर्गत सनातन धर्म और हमारे देवी-देवताओं के खिलाफ जो बातें कही गईं हैं, वह शास्त्र संगत नहीं हैं। मर्यादा के विपरीत हैं और इतिहास के बिल्कुल विपरीत हैं।

शास्त्रों पर चर्चा करने की चुनौती दी

यशवीर जी महाराज ने कहा कि मदनी ने जो कुछ कहा है, वह शास्त्रों में कहां है, इसी को देखते हुए हमने उनको शास्त्रार्थ की चुनौती दी है। उन्हें इससे स्वीकार करना चाहिए। साथ ही मदनी ने समाज को गुमराह करने के लिए जो षड्यंत्र किया है, उसके लिए देश, समाज और पूरे विश्व से उन्हें माफी मांगनी चाहिए।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story