×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

उत्तर प्रदेश के हर जिले में खुलेंगे 42 योगा वेलनेस सेंटर

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार योगा और उपचार की भारतीय पद्धतियों को प्रोत्साहन देने के लिए यूपी के हर जिले में योगा वेलनेस सेंटर खोलने जा रही है। पहले चरण में 42 योगा वेलनेस सेंटर खोले जाएंगे। इस कड़ी में पहला योगा वेलनेस सेंटर मुजफ्फरनगर के कस्बा रुहाना में 3 सितंबर से शुरू कर दिया गया है। जल्द ही लखनऊ समेत बाकी शहरों में भी इसे खोला जाएगा।

priyankajoshi
Published on: 10 Sept 2017 1:38 PM IST
उत्तर प्रदेश के हर जिले में खुलेंगे 42 योगा वेलनेस सेंटर
X

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार योगा और उपचार की भारतीय पद्धतियों को प्रोत्साहन देने के लिए यूपी के हर जिले में योगा वेलनेस सेंटर खोलने जा रही है। पहले चरण में 42 योगा वेलनेस सेंटर खोले जाएंगे।

इस कड़ी में पहला योगा वेलनेस सेंटर मुजफ्फरनगर के कस्बा रुहाना में 3 सितंबर से शुरू कर दिया गया है। जल्द ही लखनऊ समेत बाकी शहरों में भी इसे खोला जाएगा।

आयुष की तीन पद्धतियों से होगा इलाज

यूपी के आयुष मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. धर्म सिंह सैनी ने बताया कि इन योगा वेलनेस सेंटरों पर आयुष की तीनों पद्धतियों से इलाज के साथ ही योगा के जरिए स्वस्थ रहने के तरीके भी बताए जाएंगे। इन सेंटरों के आरंभ होने के बाद यूपी के स्वास्थ्य तंत्र को और अधिक मजबूती प्रदान करने के साथ ही अधिक मरीजों को उपचार दिया जा सकेगा।

एक सप्ताह में ही खुल जाएंगे 42 सेंटर

मंत्री धर्म सिंह सैनी ने बताया कि आने वाले एक सप्ताह के अन्दर 42 और योगा वेलनेस सेन्टर खोल दिए जाएंगे। इसके बाद बचे हुए अन्य जिलों में चालू वित्त वर्ष में यह सेंटर खोल दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन सेंटरों पर भारतीय पद्धतियों से लोगों को सस्ता इलाज उपलब्ध कराया जाएगा तथा दवाएं भी नि:शुल्क दी जाएंगी। डॉक्टर का कहना था कि पिछली सरकारों ने उपचार की भारतीय पद्धतियों की अनदेखी की थी जिसके चलते यह उपेक्षा का शिकार हुई है। मगर अब यह सरकार उपचार की आयुर्वेदिक, यूनानी और होम्योपैथिक पद्धतियों को प्रोत्साहन देने के साथ ही योग के जरिए स्वस्थ रहने की विद्या भी सिखाएगी।

ये भी पढ़ें... UP: फिजिकल एजुकेशन में कक्षा 9वीं से 12वीं तक अब ‘योगा’ भी शामिल

सस्ता होगा इलाज

धर्म सिंह सैनी ने कहा, इन योग वैलनेस सेंटरो पर विशेष तरीको से होने वाला उपचार काफी सस्ता और भरोसेमंद भी होता है। जिससे जनता को कम पैसे पर बेहतर उपचार मिल सकेगा। इससे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अन्त्योदय का लक्ष्य पूरा हो सकेगा। पं दीनदयाल जी का संकल्प समाज के अंतिम कतार में खड़े व्यक्ति तक सुविधाओं को पहुंचाने का था। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी को एक मिशन का रुप देकर समाज के अंतिम व्यक्ति को सस्ती और बेहतर चिकित्सा सेवा आयुष मिशन के जरिए उपलब्ध कराने का खाका खींचा है। डॉ. सैनी जो खुद पेशे से आयुर्वेदिक चिकित्सक है। उनका कहना है कि जनता का भरोसा आज भी इन विद्याओं पर कायम है बस जरूरत उन तक साधनों के साथ सेवा पहुंचाने की है। इस दिशा में सभी संसाधन पूरे करते हुए इन वेलनेस सेंटरों के जरिए उपचार मुहैया कराया जाएगा।

बताए सकारात्मक पहलू

आयुष मंत्री कहना है कि आज भी बहुत ऐसे लोग है जो केवल आयुष की पद्धतियों से ही उपचार कराने में भरोसा करते हैं। उनका कहना था कि ऐसे लोगों के उपचार के लिए ही यह वेलनेस सेंटर होंगे जो सभी सुविधाओं से युक्त होंगे। एक बार जब यह सेंटर उपचार देना शुरु कर देंगे तो फिर लोगों का रुझान इस ओर अपने आप बढ़ने लगेगा। उनका कहना था कि भारतीय पद्धतियों से होने वाले इलाज के विपरीत प्रभाव भी नहीं होते हैं। इसके साथ ही सरकार आयुष विद्या से जुड़ी पद्धतियों के मेडिकल कॉलेजों में जो भी कमियां है उन्हे भी दूर करा रही है जिससे कि इन पद्धतियों के प्रशिक्षित डॉक्टर लोगों के उपचार के लिए उपलब्ध हो सकें। डॉ. सैनी ने बताया कि आने वाले समय में यूपी में आयुष पद्धतियों के प्रचार प्रसार पर भी काफी जोर दिया जाएगा और जनता को इलाज के इन तरीकों के सकारात्मक पहलू बताए जाएंगे।

यूपी में जल्द खुलेंगे आयुष अस्पताल

मंत्री धर्म सिंह सैनी ने बताया कि आने वाले समय में यूपी में 50 बेड के 6 आयुष अस्पताल लखनऊ, कुशीनगर, बस्ती, वाराणसी, कानपुर और बरेली में खोले जाएंगे। इसके बाद इसी तर्ज पर 10 अन्य अस्पताल भी खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि सरकार होम्योपैथी के दो नए कॉलेज खोलने जा रही है। इन कॉलेजों की ओपीडी आरंभ हो चुकी है।



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story