TRENDING TAGS :
योगी आदित्यनाथ: मायावती को हर जगह पैसा ही दिखता है, सपा का विवाद 'राजनीतिक नौटंकी'
गोरखपुर से बीजेपी एमपी योगी आदित्यनाथ ने सपा में चल रहे परिवारिक विवाद पर करारा जुबानी हमला बोला है। योगी ने कहा कि बाप-बेटे के विवाद में पूरा प्रदेश तबाह हो रहा है।
बहराइच: प्रदेश में विधानसभा चुनावों की घोषणा होने के बाद राजनैतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई। इसी कड़ी में गोरखपुर से बीजेपी एमपी योगी आदित्यनाथ ने सपा में चल रहे परिवारिक विवाद पर करारा जुबानी हमला बोला है। योगी ने कहा कि बाप-बेटे के विवाद में पूरा प्रदेश तबाह हो रहा है। यह विवाद राजनीतिक नौटंकी है। यह एक नूराकुश्ती है। परिवारिक विवाद ने 25 करोड़ की आबादी को परेशान कर दिया है। समाजवादी पार्टी और बहुजन पार्टी यूपी की तबाही के कारण है।
गुरूवार (5 दिसंबर) को एक निजी कार्यक्रम में बहराइच पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात करते हुए सपा और बसपा पर जमकर जुबानी हमला किया है। सपा पर वार करते हुए उन्होने कहा कि सपा ने अपनी विफलताओं से जनता का ध्यान हटाने के लिए परिवारिक विवाद खड़ा किया है। जिससे जनता का मूलभूत ध्यान हट सके।
यह भी पढ़ें ... SC के फैसले का योगी ने किया स्वागत, कहा-देश को बंटवारे से बचाने के लिए जरूरी
बसपा पर किए वार
-बसपा पर हमला करते हुए योगी ने कहा कि बीजेपी पैसा लेकर टिकट नहीं देती है।
-मायावातो को हर जगह पैसा ही दिखाई देता है।
-जिसकी सोच जैसी होगी, वह वही तो बोलेगा।
यह भी पढ़ें ... सपा-बसपा पर जमकर गरजे योगी, बोले- UP की जनता इन राहु-केतु से रहे सावधान
दो तिहाई बहुमत से बनेगी बीजेपी सरकार
-एक सवाल के जवाब में योगी ने कहा कि पंचों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ही सरकार बनेगी।
-योगी ने कहा कि बीजेपी किसी परिवार, किसी वंश और जाति की पार्टी नहीं है।
-योगी ने कहा कि बीजेपी एक लोकतांत्रिक पार्टी है।
-सही समय आने पर प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी
-जनता को बीजेपी को समर्थन देना चाहिए।
-उन्होंने कहा कि दो तिहाई बहुमत से यूपी और उत्तराखण्ड में बीजेपी की सरकार बनेगी।
यह भी पढ़ें ... यूनिफॉर्म सिविल कोड को योगी का सपोर्ट, बोले- सभ्य समाज में नहीं होते 3 तलाक, 4 विवाह
चुनाव के लिए पैरामिलिट्री की मांग
-योगी ने कहा कि यूपी की मशीनरी से निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद किया जाना लगता है कि बहुत उचित नहीं होगा।
-इसके लिए चुनाव आयोग ने पैरामिलिट्री फोर्सेस की मांग की है।
-उन्होंने कहा कि पैरामिलिट्री फोर्सेस से यूपी में निष्पक्ष चुनाव होगा।
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज ...