TRENDING TAGS :
राम मंदिर के लिए संतों ने माँगा मुस्लिम समाज से सहयोग
मथुरा : केंद्र में नरेंद्र मोदी और यूपी में आदित्यनाथ योगी की ताजपोशी के बाद बीजेपी पर राम मंदिर निर्माण का दबाव बढ़ता जा रहा है। राम मंदिर निर्माण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट की सलाह के बाद वृन्दावन में साधु संतों ने एक बैठक की।
ये भी देखें : SSP ऑफिस मे लड़कियों का हल्ला बोल! खोली चुप्पी ….छेड़खानी के खिलाफ उठाई आवाज
धर्माचार्य श्री कृष्णचंद्र शास्त्री ने तो यहाँ तक कहा कि यदि हिंदुस्तान के किसी भी मुस्लिम के पूर्वजों की बात की जाए तो वह हिन्दू ही तो थे। लिहाजा मुस्लिमो को अपने पूर्वजों की धरोहर को बनाने में सहयोग करना चाहिए।
ये भी देखें : शर्म करो प्रिंसिपल साहब! पढ़ने आई दलित छात्राओं के साथ करता रहा अश्लील हरकत, खुली पोल
बैठक में संतो ने सभी नेताओं को हिदायत दी की राम मंदिर के मुद्दे पर राजनीति न करें। राम मंदिर आस्था का केंद्र है। इसलिए राम मंदिर शीघ्र से शीघ्र बने। साथ ही संतो ने मुस्लिम समाज से भी अपील कर मंदिर निर्माण में सहयोग माँगा। बैठक के दौरान संतों ने यमुना की शुद्धि के लिए भी अपनी पहल को तेज करने का एलान किया है। संतों ने दावा किया कि केंद्र और सूबे में बीजेपी सरकार के गठन में उनकी बड़ी भूमिका रही है।