TRENDING TAGS :
मालामाल होगा यूपी का किसान: गाय-भैंस का गोबर खरीदेगी योगी सरकार, इतनी होगी कीमत
UP Latest News: योगी कैबिनेट के पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह (Dharampal Singh) ने बताया कि सीएनजी उत्पादन के लिए किसानों से 1.5 रुपए प्रति किलो की दर से गोबर खरीदेगी।
UP News : उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) सरकार की ओर से एक अच्छी खबर सामने आई है। यूपी सरकार में पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह (Dharampal Singh) ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार किसानों से 1.5 रुपए प्रति किलो के हिसाब से गोबर खरीदेगी। योगी सरकार के मंत्री ने बताया किसानों से गोबर खरीद कर सीएनजी बनाया जाएगा तथा इस परियोजना की शुरुआत सबसे पहले बरेली से की जाएगी।
क्या कहा मंत्री धर्मपाल सिंह ने?
पिछले हफ्ते सोमवार को बरेली के विकास भवन में उत्तर प्रदेश के पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने अधिकारियों से बैठक किया। इस बैठक के बाद धर्मपाल सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सीएनजी बनाने के लिए किसानों से गोबर की खरीदारी करेगी। साथ ही मंत्री ने आगे कहा उत्तर प्रदेश की सड़कों से छुट्टा पशुओं की समस्या को एक साल के भीतर खत्म कर दिया जाएगा। इसके अलावा किसानों के खेतों में घुसने वाले पशुओं को की समस्या को भी एक साल के भीतर दूर कर दिया जाएगा।
विधानसभा चुनाव में मुद्दा बना था आवारा पशु
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में विपक्षी दलों द्वारा आवारा पशु के मुद्दे को लेकर सुबह की योगी आदित्यनाथ सरकार पर लगातार हमला किया जा रहा था। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लगभग सभी जन सभाओं में आवारा पशु के मुद्दे का जिक्र करते हुए यूपी सरकार पर निशाना साधते रहे। जिसके बाद अब उत्तर प्रदेश में दोबारा योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने पर सरकार आवारा पशुओं के मुद्दे को लेकर गंभीर नजर आ रही है।
पीएम मोदी ने भी किया का आवारा पशुओं का जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव प्रचार करते हुए आवारा पशुओं की समस्याओं का जिक्र किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चुनावी रैलियों के दौरान कहा कि आवारा पशुओं की समस्या को लेकर गंभीरता से सोचा जा रहा है। साथ ही प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आवारा पशुओं के कारण किसानों की फसल बर्बाद होने की समस्या को जल्द ही दूर किया जाएगा नई सरकार बनने के तुरंत बाद ही जल्द ही इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा।