×

अब जंगलों के बीच बसी 'बुढ़िया माता' की सुध ली सीएम योगी ने

Rishi
Published on: 16 Oct 2018 7:38 PM IST
अब जंगलों के बीच बसी बुढ़िया माता की सुध ली सीएम योगी ने
X

गोरखपुर : अपने गृहनगर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुसम्ही जंगल में स्थित बुढ़िया माता मंदिर पहुंच पूजा अर्चना की। इस मंदिर के विकास को लेकर मुख्यमंत्री ने यहां पर अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बात की। माता का मंदिर जंगल के बीच में स्थित है और यहां पर आने और जाने के लिए कच्चा रास्ता है जिसकी वजह से बरसात में लोगों को काफी दिक्कतें होती हैं।



सीएम ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए और मंदिर के सामने स्थित तुर्राह नाले को भी डेवलप करने के लिए प्रपोजल बनाने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने बुढ़िया माता मंदिर के विकास को लेकर बोलते हुए कहा कि बुढ़िया माता का यह मंदिर आस्था का केंद्र है। जंगल क्षेत्र में आने की वजह से अब तक इसके विकास को लेकर कोई भी ठोस कार्य नहीं हो पाए हैं लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद से पहली बार वह यहां पर दर्शन के लिए पहुंचे हैं और जल्द ही इस मंदिर के विकास को लेकर कई योजनाएं शुरू की जाएँगी। साथ ही इस मंदिर तक आने और जाने के लिए श्रद्धालुओं को अब दिक्कतों का भी सामना नहीं करना पड़ेगा।

योगी ने कहा बुढ़िया माता मंदिर के विकास को लेकर प्रदेश सरकार जल्द ही कई योजनाओं की शुरुआत करने जा रही है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 500 साल पूर्व इलाहाबाद का नाम प्रयाग ही था। त्रिवेणी का संगम होने के कारण यह प्रयाग राज हुआ। विरोध करने वालों में जिन्हें अपने इतिहास और परम्परा के बारे में जानकारी नहीं उनसे बहुत उम्मीद नहीं की जा सकती। हिमालय से निकलने वाली पवित्र नदियों के किनारे कई प्रयाग हैं लेकिन यह प्रयागों का राजा है। हमारी सरकार ने जनभावना को देखते हुए इसका नाम प्रयाग रखा है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story