TRENDING TAGS :
11 लीटर दूध से हुआ CM हाउस का रुद्राभिषेक और शुद्धिकरण, 3 घंटे चला हवन-पूजन
लखनऊ: यूपी के सीएम और गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ सोमवार को अपने नए आवास 5 कालिदास मार्ग गए। मुख्यमंत्री के सरकारी आवास की नेम प्लेट भी बदल गई है। हालांकि खरमास (नहीं होता कई शुभ काम) की वजह से आदित्यनाथ तुरंत वहां शिफ्ट नहीं होंगे। ऐसी खबरें हैं कि वो नवरात्रि के बाद सीएम हाउस में शिफ्ट हो सकते हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ सरकारी आवास पर एक मंदिर स्थापित करना चाहते हैं। इसके लिए वो पुरोहितों से सलाह लेंगे।
यह भी पढ़ें...CM बनने के बाद योगी की पहली प्रेस कांफ्रेंस, बोले-हर वादा होगा पूरा, खेती बनेगी विकास का आधार
इससे पहले सरकारी आवास का शुद्धिकरण किया गया। गोरखपुर से आई सात पुरोहितों की एक टीम ने हवन-पूजन किया। पुरोहितों ने पहले आवास के हर कमरे और परिसर का मुआयना किया और वास्तु के हिसाब से पूजा के लिए जगह तय की। गोरक्षमठ की देशी गायों के 11 लीटर कच्चे दूध से रुद्राभिषेक किया गया, जो करीब तीन घंटे तक चला। शुद्धिकरण के लिए गंगाजल, गौमूत्र और तमाम पूजा सामग्री का इस्तेमाल किया गया।
यह भी पढ़ें...तस्वीरों में देखिए कुछ ऐसा है योगी का कैबिनेट, क्रिकेटर से लेकर नारी शक्ति तक को मिली जगह