TRENDING TAGS :
UP Roadways: योगी सरकार ने किया बड़ा ऐलान, परिवहन निगम कर्मियों को मिली होली की सौगात
UP Roadways: ज्य सरकार उत्कृष्ट एवं उत्तम योजना के तहत परिवहन निगम कर्मियों को 1 हजार रूपया अतिरिक्त देगी।
UP Roadways: उत्तर प्रदेश के सड़क परिवहन निगम के कर्मियों को योगी सरकार ने होली की बड़ी सौगात दी है। त्योहार को देखते हुए रोडवेज आज यानी तीन मार्च से 12 मार्च तक बसों का विशेष संचालन कर रहा है। यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस पीरियड में काम करने वाले परिवहन निगम के कर्मियों के लिए बड़े ऐलान किए गए हैं। राज्य सरकार उत्कृष्ट एवं उत्तम योजना के तहत परिवहन निगम कर्मियों को 1 हजार रूपया अतिरिक्त देगी।
3 मार्च से 12 मार्च तक बसों का विशेष संचालन होगा
परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने बताया कि होली के मद्देनजर यूपी रोडवेज 3 मार्च से 12 मार्च तक बसों को विशेष तौर पर संचालित करेगा। यात्रियों की अधिकता को ध्यान में रखते हुए 175 साधारण बसों के फेरे बढाए गए हैं। बसों की फिटनेस चेक कराई गई है। इसके अलावा उनकी साफ-सफाई, रंगाई-धुलाई भी करवाई गई है। सीटों को भी दुरस्त किया गया है।
परिवहन निगम कर्मियों को मिलेगा अतिरिक्त मानदेय
होली के मद्देनजर परिवहन निगम कर्मियों की ड्यूटी काफी हैवी होगी। लिहाजा सरकार ने उन्हें अतिरिक्त मानदेय देने का फैसला किया ताकि उनका मनोबल बढ़ा रहे। जानकारी के मुताबिक, तीन मार्च से 12 मार्च के बीच बस संचालन करने वाले ड्राइवरों-कंडक्टरों को 10 दिन में तीन हजार किलोमीटर बस चलाने पर 400 रूपये प्रतिदिन, नौ दिनों में 2700 किमी बस चलाने पर 350 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय मिलेगा।
इससे अधिक किलोमीटर बस चलाने पर 55 पैसे प्रति किमी का अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा। इसमें 10 दिन कार्य करने पर 1200 रूपये 9 दिन कार्य करने पर 1 हजार रूपये और आईटीआई संविदा कर्मियों को 600 रूपये और 500 रूपये दिए जाएंगे।