TRENDING TAGS :
योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब ऑफिस में केवल मौजूद होंगे इतने कर्मचारी
योगी सरकार के आदेश के मुताबिक, अब ऑफिस में 50 फीसदी लोग ही काम कर सकेंगे।
लखनऊ: देश समेत उत्तर प्रदेश में तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच प्रदेश की योगी सरकार ने सख्ती और पाबंदियां बढ़ानी शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में सरकार ने आदेश दिया है कि राज्य के 4 जिलों में सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों और ऑफिस में एक दिन में केवल 50 फीसदी लोग ही काम करेंगे।
इन जिलों में लागू होगा फैसला
योगी सरकार के आदेश के मुताबिक, अब ऑफिस में 50 फीसदी लोग ही काम कर सकेंगे। जिन जिलों में ये आदेश लागू होगा, वो लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऑफिस की ओर से ट्वीट कर बताया गया है कि यह व्यवस्था बनाई जाए जिसके तहत जनपद लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी तथा कानपुर नगर के सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों में एक दिन में 50% कर्मी ही आएं। इस संबंध में रोस्टर बनाकर उसे लागू किया जाए।
आपको बता दें कि लखनऊ और वाराणसी समेत प्रदेश के कई जिलों में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है, जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने ये आदेश दिया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के टेस्टिंग कार्य को पूरी क्षमता से संचालित किया जाए। प्रतिदिन 02 लाख कोरोना टेस्ट किए जाएं, कुल टेस्ट में 01 लाख टेस्ट RT-PCR विधि से अवश्य किए जाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि निगरानी समितियां पूरी तरह सक्रिय रहें।
यूपी में आयोजित होगा 'टीका उत्सव'
यहीं नहीं मुख्यमंत्री योगी ने पूरे प्रदेश में 'टीका उत्सव' आयोजित करने की बात कही है। ट्वीट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने आगामी 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती से लेकर 14 अप्रैल, 2021 को बाबा साहब डॉ. बी.आर. आम्बेडकर जी की जयंती तक, 'टीका उत्सव' मनाए जाने का आह्वान किया है।
ऐसे में पूरे प्रदेश में 'टीका उत्सव' आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रदेश के लक्षित आयु वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर भाग लें। इसके सफल आयोजन के लिए कार्य योजना बनाई जाए। नए प्लान के तहत शनिवार को प्रदेश में कोरोना टीकाकरण नहीं होगा। शनिवार को "टीका उत्सव" कार्यक्रम की ट्रेनिंग दी जाएगी। कल सिर्फ मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताओं में टीकाकरण होगा।