×

योगी सरकार ने प्रवासी मजदूरों को दिया बड़ा तोहफा, जानकर खुशी से झूम उठेंगे

योगी सरकार ने प्रवासी मजदूरों को बड़ा तोहफा दिया है। कोविड -19 के संक्रमण के कारण शहर छोड़कर गांव लौट रहे आवासहीन प्रवासियों को योगी सरकार आवास प्लस योजना में प्राथमिकता के आधार पर आवास मुहैया कराएगी।

Aditya Mishra
Published on: 27 May 2020 11:01 AM IST
योगी सरकार ने प्रवासी मजदूरों को दिया बड़ा तोहफा, जानकर खुशी से झूम उठेंगे
X

लखनऊ: योगी सरकार ने प्रवासी मजदूरों को बड़ा तोहफा दिया है। कोविड -19 के संक्रमण के कारण शहर छोड़कर गांव लौट रहे आवासहीन प्रवासियों को योगी सरकार आवास प्लस योजना में प्राथमिकता के आधार पर आवास मुहैया कराएगी।

यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों के प्रवासियों के लिए लागू होगी। इसके लिए गांवों में पंजीकरण शुरू हो गया है। ग्राम्य विकास आयुक्त के. रवींद्र नाईक के मुताबिक जिन आवासहीन प्रवासियों ने आवास प्लस योजना में रजिस्ट्रेशन कराया है उन्हें आवास उपलब्ध कराया जाएगा।

सीएम योगी ने दिये सख्त निर्देश, अधिकारियों संग की आज बैठक

नाईक ने कहा कि प्रवासियों के अलावा प्रदेश में अब तक आवास प्लस योजना के लिए 54 लाख 31 हजार परिवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

उन्होंने उम्मीद जताई है कि केन्द्र सरकार से जल्द ही इस योजना के लिए इस वर्ष का लक्ष्य आवंटित हो जाएगा।

लॉकडाउन के चलते देश के अलग-अलग हिस्सों से अब तक 25 लाख से अधिक प्रवासी यूपी में वापसी कर चुके हैं। इनमें से 75 प्रतिशत से अधिक ग्रामीण हैं। वापस लौटे परिवारों में बड़ी संख्या में ऐसे भी हैं जिनके पास गांव में अपना आवास नहीं है।

ऐसे में उन्हें अब या तो अपने मूल गांव में ही किराए पर मकान लेना पड़ रहा है या फिर कच्चा मकान बनाकर रह रहे हैं। इस समस्या को देखते हुए सरकार ने आवास देने का मन बनाया है।

ये भी पढ़ें...सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, अब तक 17 लाख लोगों को प्रदेश में लाया गया

देश में कोरोना मरीजों का आंकडा 1 लाख 51 हजार के पार

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 51 हजार के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक, अब देश में कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 51 हजार 767 हो गई है जिसमें से 4 हजार 337 लोगों की मौत हो चुकी है, तो वहीं, 64 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं।

दिल्ली में अब तक 288 की मौत

दिल्ली में भी कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 14 हजार 465 है। यहां अब तक 288 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। राजस्थान में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 7536 है, जिसमें 170 लोगों की मौत हो चुकी है।

काशी विश्वनाथ धाम से जोड़े जाएंगे UP के प्रवासी मजदूर, रोजगार देने की कवायद

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story