TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

योगी के गढ़ में योगी के फरमान का हो रहा विरोध, आखिर क्यों!

Gagan D Mishra
Published on: 14 Aug 2017 6:12 PM IST
योगी के गढ़ में योगी के फरमान का हो रहा विरोध, आखिर क्यों!
X
योगी के गढ़ में योगी के फरमान का हो रहा विरोध, आखिर क्यों!

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मदरसों में राष्ट्रगान और तिरंगा फहराए जाने को लेकर योगी के गढ़ में ही दबी जुबान में विरोध हो रहा है। अन्जुमन इस्लामिया मदरसा स्कूल के छात्र, कर्मचारी और टीचर सरकार के इस फैसले से नाखुश है। उनका कहना है कि देश के हर मदरसे में 15 अगस्त और 26 जनवरी के अलावा भी राष्ट्रगान गाया जाता है, जितना देश भक्त योगी जी है उतने ही देश भक्त हम भी है और इस देश का आजाद कराने में सभी धर्मो के लोगो ने अपनी शहादद दी है और सभी को देश भक्ति का पूरा हक है।

गोरखपुर के नखास चौक के पास स्थित अन्जुमन इस्लामिया मदरसा स्कूल में प्रदेश सरकार के इस फरमान की सभी मदरसों में राष्ट्रगान और तिरंगा फहराए जाने की बात से काफी आहात है।

मदरसे और आस-पास के लोगो ने साफ़ तौर पर कहा है कि हमारे यहाँ राष्ट्रगान पहले हो रहा है और हम 15 अगस्त और 26 जनवरी को तिरंगा फहराते है, ऐसे में प्रदेश सरकार का ये फरमान काफी निन्दापूर्ण है। इस देश की आजादी में हमारे लोग भी शहीद हुए है और जिन्होंने शहादद दी है वो किसी ना किसी जाति धर्म से जुड़े हुए थे और किसी की भी देश भक्ति पर सवालिया निशान लगाने का किसी को कोई हक नहीं है। हम भी इसी देश के नागरिक है और हमारा भी उतना ही हक है जिनता बाकी सबका।



\
Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story