×

Up election: दिल्ली पहुंचे CM योगी, अमित शाह और जेपी नड्डा संग की मीटिंग

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ योगी आदित्यनाथ की मीटिंग...

Newstrack          -         Network
Newstrack Newstrack - NetworkPublished By Ragini Sinha
Published on: 20 Aug 2021 9:36 AM IST (Updated on: 20 Aug 2021 9:43 AM IST)
Adityanath meeting with amit shah and jp nadda
X

सीएम योगी दिल्ली पहुंचे, अमित शाह और जजेपी नड्डा संग की मुलाकात (social media)youi 

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता दल ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसको लेकर एक चुनावी बैठक गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर हुई। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे थे। दिल्ली में होने वाले इस मंथन में यूपी की गद्दी को बचाने की रणनीति तय तो होगी।

साढ़े तीन घंटे तक चली मीटिंग

सूत्रों का दावा है कि करीब साढ़े तीन घंटे तक चली इस बैठक में उत्तर प्रदेश चुनाव से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। बता दें कि 2022 में उत्तर प्रदेश के साथ-साथ कई अन्य राज्यों में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर विभिन्न राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। इस बार तो औवैसी की पार्टी ने भी यूपी में चुनाव लड़ने का मन बनाया है।

इस बैठक में योगी आदित्यनाथ के अलावा ये नेता भी हुए शामिल

सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड‌्डा, यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, संगठन मंत्री सुनील बंसल भी शामिल रहे।

राम मंदिर से जुड़ी यात्रा निकालने का निर्देश

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय नेतृत्व की ओर से योगी को चुनाव से पहले राम मंदिर निर्माण की उपलब्धियों पर एक यात्रा निकालने की रुपरेखा तैयार करने को कहा गया। साथ ही यह निर्देश भी दिया गया कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को लेकर हाल ही में केंद्र की ओर से लिए गए फैसलों को जमीनी स्तर पर पहुंचाने को लेकर वह एक रणनीति बनाएं।

इन फैसलों को चुनावों में भुनाने की कोशिश

याद हो कि हाल ही में केंद्र सरकार ने अखिल भारतीय चिकित्सा शिक्षा कोटे में ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण संबंधी फैसला लिया था। पिछले दिनों संसद के मानसून सत्र में ओबीसी जातियों की पहचान करने और सूची तैयार करने संबंधी अधिकार राज्यों को देने वाला विधेयक पारित हुआ था। पार्टी की कोशिश अब इन फैसलों को चुनावों में भुनाने की है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story