×

टोपी विवाद पर उलेमा बोले- पहनना न पहनना योगी का निजी मामला

Rishi
Published on: 28 Jun 2018 6:36 PM IST
टोपी विवाद पर उलेमा बोले- पहनना न पहनना योगी का निजी मामला
X

सहारनपुर : देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की राह पर चलते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा मुस्लिम टोपी पहनने से इंकार कर दिया जाना मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है। देवबंदी उलेमा ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए टोपी पहनने या न पहनने को उनका निजी मामला बताया है।

गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए वर्ष 2013 में मुस्लिम धर्मगुरु के हाथों वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोपी पहनने से इंकार कर दिया था। इसी राह पर चलते हुए अब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संत कबीर नगर स्थित कबीर की मजार पर जाने के दौरान मजार के संरक्षक द्वारा भेंट की गई टोपी को पहनने से इंकार कर दिया।

इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जामिया हुसैनिया के वरिष्ठ उस्ताद मुफ्ती तारिक कासमी ने कहा कि यह मुख्यमंत्री का निजी मामला है कि वह टोपी पहने या न पहने। इस पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। अलबत्ता इतना जरूर है कि योगी ने अपना हिंदुत्ववादी चेहरा बनाए रखने के लिए ऐसा किया है।

मुफ्ती तारिक ने कहा कि पहले देश के प्रधानमंत्री भी टोपी पहनने से इंकार कर देते थे लेकिन अब वह विदेशी मस्जिदों में भी जाते हैं और मजारों पर पहुंचकर हरे रंग की चादर भी पहनते हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि योगी को अभी सीएम बने मात्र एक साल हुआ है, यह राजनीति है इसमें कभी कभार वह भी करना पड़ता है जो पसंद न हो।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story