×

UP Politics: सीएम योगी ने मुलायम-मायावती और अखिलेश को छोड़ा बहुत पीछे, बना दिया ये रिकार्ड

UP Politics: योगी आदित्यनाथ ने 25 मार्च 2022 को जब दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो उन्होंने नारायण दत्त तिवारी का 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था।

Network
Newstrack Network
Published on: 16 Aug 2024 9:58 AM IST (Updated on: 16 Aug 2024 10:09 AM IST)
Yogi Adityanath New Record
X

Yogi Adityanath New Record (Pic: Social Media)

Yogi Adityanath New Record: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने एक नया रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। सीएम योगी ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, मायावती और अखिलेश यादव को पछाड़ते हुए लगातार 7 साल 148 दिन तक सीएम बने रहने का नया रिकॉर्ड बनाया है। योगी आदित्यनाथ अब यूपी में सबसे लंबे समय तक सीएम बनने वाले नेता बन गए हैं। अगर हम योगी से पहले की बात करें तो कांग्रेस के मुख्यमंत्री रहे डॉक्टर संपूर्णानंद इस पद पर सबसे ज्यादा समय तक रहे हैं। इसके इलावा योगी आदित्यनाथ पहले मुख्यमंत्री बने जिन्होंने विधान भवन पर लगातार आठवीं बार ध्वजारोहण किया है।

बसपा प्रमुख मायावती चार बार बनीं यूपी की सीएम

पूर्व पीएम और मुख्यमंत्री चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh), पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav), पूर्व सीएम मायावती (Mayawati) और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के आसपास भी दिखाई नहीं पड़ते हैं। वहीं यदि मायावती की बात करें तो उन्होंने चार बार शपथ ली थी। मुलायम सिंह ने तीन बार शपथ ली थी, लेकिन फिर कोई भी रिकॉर्ड नहीं बना पाया था, पर अब योगी ने सभी को बहुत पीछे छोड़ दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ की गिनती अब उन नेताओं में भी हो गई है, जिनके नेतृत्व में प्रदेश में किसी पार्टी की लगातार दूसरी बार सरकार बनी है।

2022 में सीएम योगी ने 37 साल पुराना रिकार्ड किया था धवस्त

योगी आदित्यनाथ ने 25 मार्च 2022 को जब दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो उन्होंने नारायण दत्त तिवारी का 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था। आपको बता दें कि नारायण दत्त ने वर्ष 1985 में अविभाजित उत्तर प्रदेश में दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उत्तराखंड बनने के बाद देखा जाए तो योगी प्रदेश के पहले सीएम हैं, जो लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की कुर्सी संभाली है।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story