×

सीएम योगी से मिलने के बाद बायर्स ने कहा, बैठक नहीं आवाज दबाने के लिए हुआ जुमला

Rishi
Published on: 23 Dec 2017 9:38 PM IST
सीएम योगी से मिलने के बाद बायर्स ने कहा, बैठक नहीं आवाज दबाने के लिए हुआ जुमला
X
PAC स्थापना दिवस: CM योगी ने की संसद हमले की यादें ताजा

नोएडा : प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लेने यूपी के मुख्यमंत्री योगी शनिवार को पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बायर्स से साथ भी बैठक की। जिसमें बायर्स के अलावा प्राधिकरण के अधिकारी व क्रेडाई के मेंबर भी मौजूद रहे। इस दौरान नोफोवा व नेफोमा ने भी बायर्स की समस्याओं को मुख्यमंत्री के सामने रखा। हालांकि बैठक के बाद बायर्स का कहना है कि सीएम की इस बैठक के बाद भी किसी तरह की राहत मिलती नहीं दिख रही।

बायर्स ने बताया कि हमने मुख्यमंत्री के सामने आम्रपाली, जेपी और यूनिटेक के बायर्स की समस्या का समाधान करने के लिए प्रोजेक्ट सेटलमेंट पॉलिसी को लागू करने की मांग की है। लेकिन आज हुई मीटिंग के दौरान बायर्स के मुद्दे पर सिर्फ लीपापोती करने की कोशिश की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास मीटिंग में उपस्थित बायर्स के के सवालों का कोई जवाब नहीं था। इससे ये साफ़ जाहिर है कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री मोदी जी के मेट्रो उद्घाटन हेतु नोएडा आगमन के तुरंत पहले आनन् फानन में मीटिंग बुला ली गई थी।

ये भी देखें : आखिर तोड़ ही दिया अंधविश्वास – CM योगी पहुंचे नोएडा, भ्रष्टाचार पर बोले

नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक ने बताया कि सालों से घर का इंतज़ार कर रहे घर खरीदारों को ऐसी मीटिंग बुलाकर झूठे आश्वासनों का सिर्फ झांसा दिया जा रहा है। हकीकत ये है कि सरकार के पास अबतक कोई ठोस प्लान नहीं है। एक बार फिर से निराश होकर अब घर खरीदार शांति पूर्ण तथा संवैधानिक तरीके से आगामी 25 दिसम्बर को प्रधानमंत्री मोदी के नोएडा आने पर उनके सामने अपनी बात पहुँचाने की कोशिश करेंगे।

बता दें कि पीएम के कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों बायर्स एकत्रित होकर शांति से प्रदर्शन करने की रणनीति बना रहे हैं। इसके साथ ही बायर्स पीएम से उनके घर दिलाने की भी गुहार लगाएंगे और चुनाव के दौरान घर दिलाने के लिए किए गए वादे को भी याद कराएंगे।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story