राम-लक्ष्मण पर केस: भड़के योगी आदित्यनाथ ने कहा- वकील को मिले सजा

Newstrack
Published on: 1 Feb 2016 9:10 AM GMT
राम-लक्ष्मण पर केस: भड़के योगी आदित्यनाथ ने कहा- वकील को मिले सजा
X

गोरखपुर: बिहार के सीतामढ़ी में भगवान श्रीराम और लक्ष्मण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का मामला तूल पकड़ने लगा है। बीजेपी सांसद महंत योगी आदित्यनाथ ने भी इस पर नाराजगी जताई है। रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान योगी ने कहा, ''ऐसे लोग सस्ती लोकप्रियता पाना चाहते हैं। वे कोर्ट का समय खराब कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर फाइन लगाकर सजा देनी चाहिए।''

क्या है पूरा मामला?

-वकील ठाकुर चंदन कुमार सिंह ने भगवान राम और लक्ष्मण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

-उनका कहना है कि राम ने सीता को जंगल में भेजकर अन्याय किया।

-सीता को जंगल में भेजने के पहले राम ने एक बार भी नही सोचा की वो घने जंगलों में कैसे रहेगी।

-राम ने बिना किसी दोष के सीता को जंगल में क्यों भेजा उनका कोई कसूर नहीं था?

Newstrack

Newstrack

Next Story