TRENDING TAGS :
योगी आदित्यनाथ को CM घोषित करने के लिए शिव राष्ट्रसेना ने किया हवन, कहा- उन्होंने साबित की है योग्यता
बीजेपी के पूर्ण बहुमत में आने के बाद सीएम कैंडीडेट के लिए हो रही माथा पच्ची में आज गोरखपुर समेत पूर्वांचल के 15 जिलों में शिव राष्ट्र्सेना के कार्यकताओ द्वाराें योगी
गोरखपुर: बीजेपी के पूर्ण बहुमत में आने के बाद सीएम कैंडीडेट के लिए हो रही माथा पच्ची में आज गोरखपुर समेत पूर्वांचल के 15 जिलों में शिव राष्ट्र्सेना के कार्यकताओ द्वाराें योगी आदित्यनाथ को सीएम कैंडिडेट घोषित करने के लिए हवन किया गया।
दुग्धाभिषेक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए महंत रविन्द्र दास और शिव राष्ट्र सेना के महानगर अध्यक्ष वैभव अग्रहरी ने कहा कि वर्ष 2014 में योगी आदित्यनाथ लगातार पांचवी बार सांसद बने लेकिन पार्टी के शीर्ष नेत्रित्व द्वारा उन्हें कोई महत्वपूर्ण मंत्रालय न मिलने से कार्यकर्ताओ को निराशा हुई। लेकिन इस विधानसभा चुनाव में बतौर स्टार प्रचारक उन्होंने पूर्वांचल के सभी क्षेत्रो से उम्मीदवार जिताकर अपनी योग्यता साबित की है। उसे देखते हुए अब उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाना आवश्यक है।
-गोरखपुर के 9 में से 8 सीटों पर उन्होंने पार्टी कैंडिडेट्स जिताकर साबित कर दिया है की पूर्वांचल में उनकी कितनी लोकप्रियता है।
-अब वक्त आ गया है की उन्हें सिएम बनाया जय और हम लोग यही मांग कर रहे है।