×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

योगी सरकार ने ब्लैक फंगस की दवा के लिए केंद्र सरकार से लगाई मदद की गुहार

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के प्रयासों के बीच बढ़ते फंगस को लेकर प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से मदद मांगी है।

Shreedhar Agnihotri
Written By Shreedhar AgnihotriPublished By Shweta
Published on: 18 May 2021 9:34 PM IST
ब्लैक फंगस और योगी डिजाइन फोटो
X
ब्लैक फंगस और योगी डिजाइन फोटो

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के प्रयासों के बीच बढ़ते फंगस को लेकर प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से मदद मांगी है। मुख्यमंत्री योगी ( yogi) ने अधिकारियों से कहा कि ब्लैक फंगस(Black fungus) से प्रभावित व्यक्तियों के उपचार की पूरी व्यवस्था के साथ ही ब्लैक फंगस की दवाओं की उपलब्धता पर पूरा ध्यान रखा जाए जाए। उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस की दवा के लिए प्रदेश की आबादी तथा मरीजों की संख्या को देखते हुए इसके आवंटन को और बढ़ाने की जरूरत है।

योगी आदित्यनाथ आज यहां एक उच्च स्तरीय बैठक प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि निगरानी समितियों द्वारा प्रत्येक लक्षणयुक्त तथा संदिग्ध संक्रमित व्यक्ति को मेडिकल किट उपलब्ध करा दी जाए। लक्षणयुक्त तथा संदिग्ध संक्रमित व्यक्तियों के एण्टीजन टेस्ट के लिए गठित रैपिड रिस्पाॅन्स टीम द्वारा 24 घण्टे के अन्दर सम्बन्धित व्यक्तियों का एण्टीजन टेस्ट किया जाए। तथा मेडिकल किट के वितरण अथवा आरआरटी के माध्यम से एण्टीजन टेस्ट की कार्रवाई में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

उन्होंने राजकीय मेडिकल कॉलेजों में 100 बेड का पीडियाट्रिक आईसीयू (पीकू) स्थापित किये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इनमें 50 बेड आईसीयू तथा 50 बेड ऑक्सीजन से युक्त होने चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीनेशन के कार्य को त्वरित और प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, नगर विकास विभाग तथा आईटी एवं इलेक्ट्राॅनिक्स विभाग द्वारा कॉमन सर्विस सेण्टर को क्रियाशील किया जाए। सभी सीएचसी एवं पीएचसी तथा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। एक सप्ताह में सभी स्वास्थ्य केन्द्रों की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई, उपकरणों की मरम्मत आदि सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी जनपदों में ऑक्सीजन की पर्याप्त बैकअप के साथ उपलब्धता सुनिश्चित रहे। होम आइसोलेशन के मरीजों को भी सहजता से ऑक्सीजन की आपूर्ति बनी रहे। सभी अस्पतालों तथा मेडिकल कॉलेजों में बैकअप सहित ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता रहे। जिससे मरीज को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shweta

Shweta

Next Story