×

उत्तर प्रदेश : योगी कैब‌िनेट मीटिंग में इन प्रस्तावों को म‌िली मंजूरी

Rishi
Published on: 6 Jun 2017 9:06 PM IST
उत्तर प्रदेश : योगी कैब‌िनेट मीटिंग में इन प्रस्तावों को म‌िली मंजूरी
X

लखनऊ : यूपी की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने पूर्वांचल के मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन करने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है। मंगलवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में ये निर्णय लिया गया।

इस निर्णय के बारे में सरकार के प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि राज्य सरकार रेल मंत्रालय को प्रस्ताव भेजेगी।

इसके साथ ही प्रवक्ता ने बताया कि सचिवालय लेखा समूह के संशोधन प्रस्ताव को भी मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल गई है। अलीगढ़ में स्वास्थ्य उप केन्द्र को गिराकर नया बनाया जाएगा। दीनदयाल उपाध्याय के अन्त्योदय के तहत अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का कार्य होगा। जन्मशती में हर विभाग के कार्यों को उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में समिति देखेगी।

सूचना प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया सभी होर्डिंग, विज्ञापन व विभाग में कार्यक्रम दीनदयाल उपाध्याय का लोगो प्रयोग करेंगे।

छात्रों को पुरस्कार देंगे। 75 राजकीय पुस्तकालय में उपाध्याय के नाम से सामग्री उपलब्ध कराया जाएगा। संस्कृति विभाग से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

उपाध्याय के नाम से वन विभाग वृक्षारोपण करेगा। परिवहन विभाग, कृषि विभाग, सहित सभी विभागों में कार्य किये जायेंगे।

इस दौरान दीनदयाल पुरस्कार में 1 लाख दिए जाएंगे. यही नहीं नंगला चंद्रभान में सूचना विभाग की टीम जायेगी. ये योजना पर्यटन की दृष्टि से बनायी जायेगी। उन्होंने बताया कि सरकार 40 लाख बीपीएल परिवारों को एलईडी देगी।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story