×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Yogi Cabinet Meeting Today: योगी कैबिनेट की बैठक, इन प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी

Yogi Cabinet Meeting Today: मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होगी. लोक भवन में सुबह 11:00 बजे यह बैठक शुरू होगी बैठक में कई अहम प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है.

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 30 Aug 2022 9:52 AM IST (Updated on: 30 Aug 2022 11:01 AM IST)
CM Yogi Adityanath
X

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: Photo- Social Media

Click the Play button to listen to article

Yogi Cabinet Meeting Today: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होगी. लोक भवन में सुबह 11:00 बजे यह बैठक शुरू होगी बैठक में कई अहम प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है. जिनमें शिक्षा गृह सिंचाई, स्टांप रजिस्ट्रेशन चिकित्सा शिक्षा ऊर्जा और परिवहन विभाग सहित करीब एक दर्जन प्रस्तावों पर चर्चा होगी उसके बाद इस पर मुहर लगेगी. पिछले मंगलवार को हुई बैठक में 16 प्रस्तावों को मंजूरी मिली थी.

पिछली बैठक में इन प्रस्ताव को मिली थी मंजूरी

- लखनऊ में कुकरैल वन्य क्षेत्र में नाइट सफारी प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है। नवाब वाजिद अली शाह वन्य जीव उद्यान को इसमें समन्वयित करने का प्रस्ताव दिया गया है। परियोजना के सम्बंध में कंसल्टेंट के चयन का प्रस्ताव निर्देशित हुआ है।

- अलीगढ़ में फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट (Food Craft Institute in Aligarh) संचालित है। इसके अपग्रेडेशन के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। साथ ही, 17 कोर्स के संचालन का प्रस्ताव भी पेश किया गया।

- गृह, कारागार विभाग द्वारा रामपुर में अग्निशमन केंद्र में आवासीय, अनावासीय भवन निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी मिली।

• जेल मैन्युअल के सम्बंध में प्रस्ताव को मंजूरी मिली। जिसके - तहत हथियार में 3 नॉट थ्री की जगह 9 एमएम पिस्टल का अब उपयोग होगा।

•लॉक अप बंद जेल की व्यवस्था समाप्त होगी। काला-पानी सज़ा व्यवस्था समाप्त।

- अब 4 श्रेणियों में बैरक बांटे जाएंगे। जैसे- श्रेणी 'ए' - कारागार में 2000 कैदियों की संख्या होगी।

- 'ई प्रिजन' व्यवस्था अंतर्गत ऑनलाइन की गई ।

- बंदियों के लिए अपने व्यय पर सुविधाओं की स्वीकृति

कारागार में जन्मे बच्चे के नियमित टीकाकरण, नामकरण व अन्य व्यवस्थाओं की भी स्वीकृति मिली।

- कारागार में स्वावलंबन बेकरी की भी व्यवस्था की गई है।



\
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story