TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Yogi Government 2.0: योगी सरकार 2.0 का पूरा हुआ एक साल, आज जारी होगा रिपोर्ट कार्ड

Yogi Government 2.0: लखनऊ में जहां सूबे के मुखिया इतने वर्षों में सरकार द्वारा अर्जित उपलब्धियों का बखान करेंगे, वहीं जिलों में इस काम का जिम्मा प्रभारी मंत्रियों, सांसदों एवं विधायकों का होगा।

Krishna Chaudhary
Published on: 25 March 2023 3:35 PM IST
Yogi Government 2.0: योगी सरकार 2.0 का पूरा हुआ एक साल, आज जारी होगा रिपोर्ट कार्ड
X
Yogi Government 2.0 (photo: social media )

Yogi Government 2.0: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में भाजपा सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष आज यानी शनिवार 25 मार्च को पूरा करने जा रही है। इसे मौके पर सत्तारूढ़ दल ने खास तैयारियां कर रखी हैं। राजधानी लखनऊ में जहां सूबे के मुखिया इतने वर्षों में सरकार द्वारा अर्जित उपलब्धियों का बखान करेंगे, वहीं जिलों में इस काम का जिम्मा प्रभारी मंत्रियों, सांसदों एवं विधायकों का होगा।

लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को राज्य सरकार के दूसरे कार्यकाल का प्रथम वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह और पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक, इस मौके पर यूपी सीएम मीडिया के माध्यम से जनता के सामने छह साल की उपलब्धियों को रखेंगे।

मुख्यमंत्री अपने कार्यकाल में प्रदेश की कानून व्यवस्था से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि समेत तमाम क्षेत्रों में आए परिवर्तन के बारे में जनता को अवगत कराएंगे। बेहतर लॉ एंड ऑर्डर के कारण प्रदेश को लेकर निवेशकों में सकारात्मक छवि उभरी है, जिससे बड़े पैमाने पर निजी इन्वेस्टेमेंट आने की संभावना है। इन निवेशों से बड़े पैमाने पर रोजगार एवं स्वरोजगार के मौके उत्पन्न होंगे।

जिलों की कमान प्रभारी मंत्रियों के पास

राजधानी लखनऊ में जहां सीएम योगी आदित्यनाथ खुद सरकार की उपलब्धियों को लेकर मीडिया से रूबरू होंगे, वहीं प्रदेश के सभी 75 जिलों में ये काम प्रभारी मंत्रियों के जिम्मे होगा। सभी प्रभारी मंत्रियों को अपने जिलों में आज प्रेस वार्ता करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री के प्रेस कांफ्रेंस के बाद जिलों के प्रभारी मंत्री मीडिया से बात करेंगे और उनके जरिए जनता के समक्ष सरकार द्वारा इतने वर्षों में किए गए कार्यों का जिक्र करेंगे।

इस दौरान उनके साथ स्थानीय बीजेपी लोकसभा एवं राज्यसभा, विधायक, विधान पार्षद, पंचायत एवं निगमों के जनप्रतिनिधि और लोकल बीजेपी नेता मौजूद रहेंगे। किसी कारणवश जिन जिलों में प्रभारी मंत्री मौजूद नहीं रहेंगे, वहां यह काम स्थानीय भाजपा सांसद, विधायक या विधान परिषद सदस्य के जिम्मे होगा।

सीएम योगी ने बनाया रिकॉर्ड

देश की राजनीति में दो दशक से अधिक समय से सक्रिय योगी आदित्यनाथ का पता पहले गोरखपुर स्थित गोरक्षपीठ हुआ करता था। वह यहां से लगातार चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंच रहे थे। लेकिन साल 2017 में उनका पता बदल गया और वे राजधानी लखनऊ के 5 कालिदास मार्ग स्थित बंगले में रहने लगे। इस बंगले में प्रदेश का कोई भी मुख्यमंत्री लगातार पांच साल से अधिक नहीं टिक पाया है।

हालांकि, अब ऐसा नहीं कहा जाएगा क्योंकि योगी आदित्यनाथ ने सबसे ज्यादा समय तक सीएम रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यूपी सीएम अपने दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा होते ही लगातार 6 साल 6 दिन तक मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने वाले शख्स बन गए हैं। उनके कार्यकाल के 4 वर्ष अब भी शेष हैं।



\
Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Next Story