TRENDING TAGS :
Yogi Government 2.0 : एक महीना भी नहीं हुआ पूरा, योगी सरकार ने किए ये 10 बड़े काम
यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सत्ता में दोबारा वापसी के बाद सरकार बेहद तेज गति से विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के काम में जुटी है। यहां जानें प्रदेश सरकार के 10 बड़े काम।
Yogi Government 2.0 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) अपने दूसरे कार्यकाल में बेहद तीव्र गति से विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के काम में लगे हुए हैं। अभी राज्य सरकार के कामकाज का एक महीना भी पूरा नहीं हुआ है, पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने एक से एक बड़े फैसले कर जनता को कानून-व्यवस्था और विकास के बड़े तोहफे दे दिए हैं।
आइए जानते हैं कि अब तक योगी सरकार ने क्या-क्या काम किए :
1. योगी सरकार 2.0 की पहली कैबिनेट का पहला बड़ा फैसला, मुफ्त राशन योजना को तीन महीने बढ़ाया, 15 करोड़ लोगों को राशन आगे भी मिलता रहेगा।
2. योगी सरकार सभी तहसीलों में फायर टेंडर की सुविधा उपलब्धता कराने के लिए तेजी से कार्य कर रही है। ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतम 15 मिनट और शहरी क्षेत्र में अधिकतम 7 मिनट का रिस्पांस टाइम सुनिश्चित करने के निर्देश
3. दो वर्ष के अंदर 10 लाख करोड़ रुपए के निवेश लक्ष्य के साथ फिर होगी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट, 100 दिन में तीसरी ग्राउंड ब्रेंकिंग सेरेमनी, औद्योगिक निवेश की बढ़ावा देने के लिए बड़ी छलांग लगाने की तैयारी में यूपी सरकार
4. भ्रष्टाचार, लापरवाही और जनता से जुड़ी समस्याओं में अनदेखी करने के मामले में डीएम सोनभद्र और एसएसपी गाजियाबाद सस्पेंड।
5. सीएम योगी के निर्देश पर पुलिस बल के लिए 86 राजपत्रित और 5295 अराजपत्रित नए पदों को शासन की मंजूरी मिली।
6. पिछले 20 दिनों में 200 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति ध्वस्त या जब्त की गई है। जिसमें 25 माफिया डीजीपी ऑफिस और 8 शासन की तरफ से चिन्हित किए गए थे।
7. मुख्यमंत्री ने नवरात्र पर्व के पहले दिन से महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग को विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए। एंटी रोमियो स्क्वाड वापस शुरू किया गया।
8. मुख्यमंत्री आवास पर जनता दर्शन की वापस शुरुआत की। हर दिन सरकार के एक मंत्री की मौजूदगी में जन समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।
9. अयोध्या,मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर में दौरा कर विभिन्न योजनाओं से जुड़ी समीक्षा बैठके की।
10. योगी सरकार ने श्रावस्ती जनपद से स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की, कम साक्षरता वाले जिलों पर विशेष फोकस किया।