×

यहां देखें पूरी लिस्ट : यूपी में 74 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर

Rishi
Published on: 19 May 2017 8:26 PM IST
यहां देखें पूरी लिस्ट : यूपी में 74 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर
X

लखनऊ : सूबे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। यूपी में योगी सरकार के आने के बाद आईएएस अफसरों का ट्रांसफर लगातार जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार (19 मई) को 74 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है।

इससे पहले पिछले महीने की 26 तारीख को भी 84 आईएएस, 54 आईपीएस और 9 पीसीएस के तबादले हुए थे लेकिन सूबे की कानून व्यवस्था पर कोई अंतर नहीं पड़ा।

ये भी देखें : यूपी में 84 आईएएस, 54 आईपीएस और 9 पीसीएस के तबादले….ताश की गड्डी बना फेंट दिए नाम !

अगली स्लाइड में देखिए अफसरों के नाम

वैभव श्रीवास्तव-विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण

अजय यादव-विशेष सचिव नियोजन बने

गया प्रसाद-वीसी हापुड़ पिलखुआ प्राधिकरण बने

यशु रुस्तगी-सीडीओ मथुरा

रविश गुप्ता-सीडीओ फैजाबाद बने

ए दिनेश कुमार-सीडीओ झांसी बने

अभिषेक सिंह द्वीतीय-सीडीओ आजमगढ़

अरिंदम भट्टाचार्य-अपर निदेशक पीजीआई

प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव-एमडी यूपी डेस्को

धीरज कुमार-निदेशक मंडी परिषद

अमृत त्रिपाठी-विशेष सचिव वित्त बने

अब्दुल समद-निदेशक एमडीएम बने

सुहास एलवाई-विशेष सचिव आबकारी बने

चंद्र भूषण सिंह-डीएम आजमगढ़ बने

दिव्य प्रकाश गिरी-अपर आयुक्त आबकारी बने

के.विजेंद्र पाण्डेयन-वीसी कानपुर प्राधिकरण बने

गोविंद राजू-विशेष सचिव ग्राम्य विकास

सुरेंद्र विक्रम-डीएम बलिया बने

भानु गोस्वामी-वीसी इलाहाबाद प्राधिकरण बने

एसराज लिंगम-विशेष सचिव वाणिज्यकर बने

हरेंद्र वीर सिंह-डीएम सुल्तानपुर बने

अखिलेश सिंह-डीएम अम्बेडकरनगर बने

जय प्रकाश सगर-डीएम औरैया बने

विवेक-विशेष सचिव गृह विभाग

संतोष राय-डीएम फैजाबाद बने

चंद्र विजय सिंह-सीडीओ गाजीपुर

डॉ रूपेश कुमार-विशेष सचिव पर्यावरण

मानवेंद्र सिंह-डीएम ललितपुर बने

डॉ अनिल कुमार-निदेशक भूमि अध्यापित लखनऊ

मोनिका रानी-विशेष सचिव आईडीसी बनी

शिवाकांत द्विवेदी-डीएम चित्रकूट

रूद्र प्रताप सिंह-विशेष सचिव लघु उद्योग

बलकार सिंह-निदेशक खनन बने

सर्वज्ञ राम मिश्रा-डीएम जौनपुर बने

अखंड प्रताप सिंह-एमडी पर्यटन निगम बने

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story