×

सीएम योगी का बड़ा फैसला, कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट के बिना UP में एंट्री नहीं

योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, यूपी में अब बिना निगेटिव कोरोना रिपोर्ट के एंट्री नहीं मिलेगी।

Rahul Singh Rajpoot
Written By Rahul Singh RajpootNewstrack Network
Published on: 18 July 2021 6:04 PM IST (Updated on: 19 July 2021 3:42 PM IST)
सीएम योगी का बड़ा फैसला, कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट के बिना UP में एंट्री नहीं
X

सीएम योगी, फाइल, सोशल मीडिया

लखनऊ: कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार ने कोविड-19 को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए यूपी आने वाले लोगों के लिए निगेटिव कोविड रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य कर दिया है। योगी सरकार द्वारा जारी नए दिशा निर्देश में कहा गया है कि जिन राज्यों में तीन प्रतिशत से अधिक कोरोना पॉजिटिव मामले हैं, वहां से आने वालों के लिए अब आरटीपीसीआर रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य होगा। ये टेस्ट रिपोर्ट चार से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए। ये नियम रेल, सड़क, हवाई जहाज से आने वालों पर लागू होगा। हालांकि सरकार ने जिन व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है उन्हें इससे छूट दी है।

टेस्टिंग- कांटेक्ट ट्रेसिंग पर जोर

बता दें सीएम योगी ने मुख्यमंत्री आवास पर उच्च अधिकारियों के सात एक उच्चस्तरीय स्तरीय बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी वर्तमान में नियंत्रित स्थिति में हैं, लेकिन इसके प्रति अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार की 'ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट' की नीति से प्रदेश में कोविड संक्रमण के मामलों में आशानुकूल तेजी से कमी आयी है। कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर में लगातार कमी तथा रिकवरी दर में निरन्तर वृद्धि हो रही है। उन्होंने कोरोना से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से करें पालन

सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना प्रोटोकॉल का राज्य में सख्ती से पालन होना चाहिए। उन्होंने कहा है कि इन्फ्रारेड थर्मामीटर के जरिए भी व्यापक स्कैनिंग पर जोर देना होगा। अभी के लिए सीएम की तरफ से ये दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं, आने वाले दिनों में एक SOP भी जारी कर दी जाएगी।

कांवड़ यात्रा हो चुकी है रद्द

बता दें कि इससे पहले यूपी सरकार ने शनिवार को भी बड़ा फैसला लेते हुए कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी थी। उत्तराखंड सरकार की तरफ से तो पहले ही यात्रा पर रोक लगा दी गई थी, अब यूपी सरकार ने भी अधिकारियों संग मंथन बाद ये फैसला लिया। इस समय तमाम राज्य सरकारें ऐसे फैसले इसलिए ले रही हैं क्योंकि देश पर कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है। नीति आयोग की तरफ से भी कह दिया गया है कि आने वाले 125 दिन काफी अहम होने जा रहे हैं, ऐसे में अभी कोई भी राज्य सरकार ढील नहीं बरतना चाहती है और हर तरह के जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

यूपी में कोरोना केस

प्रदेश में पिछले 24 घण्टों में यूपी में कोरोना संक्रमण के 56 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 69 संक्रमित व्यक्तियों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 1,262 है। पिछले 24 घण्टों में प्रदेश में कुल 2,54,771 कोरोना टेस्ट किये गये। राज्य में अब तक कुल 06 करोड़ 23 लाख 71 हजार 542 कोरोना टेस्ट सम्पन्न हो चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 98.6 प्रतिशत है।



Rahul Singh Rajpoot

Rahul Singh Rajpoot

Next Story