×

UP News: यूपी में एक्सप्रेस वे पर बेफिक्र होकर दौड़ाएं इलेक्ट्रिक वाहन, चार्जिंग का झंझट होगा दूर, योगी सरकार उठाने जा रही बड़ा कदम

UP News: चार्जिंग संबंधी समस्या के कारण ईवी का इस्तेमाल लंबी दूरी की यात्रा के लिए नहीं हो पाता। योगी सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों से जुड़ी इस बड़ी समस्या को दूर करने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है।

Krishna Chaudhary
Published on: 26 Oct 2023 11:04 AM IST
electric vehicles IN up
X

electric vehicles IN up (photo: social media )

UP News: उत्तर प्रदेश देश का इकलौता राज्य है, जहां सबसे अधिक एक्सप्रेस-वे हैं। इसके अलावा कई और एक्सप्रेस वे निर्माणधीन हैं, जो आने वाले समय में इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होंगे। अब इन एक्सप्रेस-वेज पर इलेक्ट्रिक वाहन भी फर्राटे भरते नजर आएंगे। चार्जिंग संबंधी समस्या के कारण ईवी का इस्तेमाल लंबी दूरी की यात्रा के लिए नहीं हो पाता। योगी सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों से जुड़ी इस बड़ी समस्या को दूर करने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है। एक्सप्रेस वे पर अत्याधुनिक चार्जिंग स्टेशन बनाने का निर्णय लिया गया है।

योगी सरकार ने यमुना एक्सप्रेस वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर ई-व्हीकल के लिए बैटरी स्वैपिंग व्यवस्था युक्त चार्जिंग स्टेशंन स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस विकसित करने का जिम्मा उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) को मिला है। यूपीडा इसे पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) पर विकसित करेगा।

चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए मिलेगी सुविधाएं

चार्जिंग स्टेशन लगाने वाले चयनित आवेदनकर्ताओं को यूपीडा की ओर से कई प्रकार की सुविधाएं दी जाएंगी। जिनमें जमीन और वित्तीय मदद सबसे अहम है। यूपीडा चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए लीज पर जमीन देगा, जिसकी अवधि 10 साल होगी। इसके अलावा 100 प्रतिशत फाइनेंशियल सपोर्ट भी मिलेगा।

चार्जिंग स्टेशन लगाने के इच्छुक आवेदक 11 नवंबर से आवेदन कर सकेंगे और 28 नवंबर इसकी अंतिम तिथि होगी। 29 नवंबर को निविदा खुलेगी। इसके लिए टेंडर फीस 5900 रूपये रखी गई है जबकि ईएमडी अमाउंट 5 लाख रूपये रखी गई है।


प्रदेश में लगेंगे 2 हजार चार्जिंग स्टेशन

बता दें कि योगी सरकार प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को लगातार बढ़ावा दे रही है। इससे जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर में लगातार निवेश किया जा रहा है। इसी मिशन के तहत प्रदेश में 2 हजार चार्जिंग स्टेशन इंस्टॉल करने का निर्णय लिया गया है। इसमें राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, आगरा समेत नगरपालिका युक्त शहरों में 1300, राम मंदिर, ताज महल जैसी हेरिटेस साइट्स में 100, मथुरा, वृंदावन व वाराणसी-अयोध्या जैसे टूरिस्ट डेस्टिनेशनंस में 200 और यूपी के नेशनल और स्टेट हाईवे पर 400 चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।





Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story