×

UP News : यूपी में सियासी भूचाल, अब योगी के एक और एमएलए को धमकी, प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

UP News : समाजवादी पार्टी सहित अन्य विपक्षी दल भी यूपी सरकार पर हमलावर हैं, एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इस बीच अब एक और बीजेपी के विधायक श्रवण निषाद को जान से मारने की धमकी मिली है।

Rajnish Verma
Published on: 20 July 2024 4:44 PM IST
CM Yogi Adityanath
X

CM Yogi Adityanath (Pic : Social Media)

UP News : लोकसभा चुनाव - 2024 में भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश मिली करारी शिकस्त के बाद संठगन और सरकार के बीच रार थमने का नाम नहीं ले रही है। यही नहीं, समाजवादी पार्टी सहित अन्य विपक्षी दल भी यूपी सरकार पर हमलावर हैं, एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इस बीच अब एक और बीजेपी के विधायक श्रवण निषाद को जान से मारने की धमकी मिली है। इसके बाद सियासत और गरम हो गई है। बता दें कि इससे पहले बीजेपी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने भी अपनी जान को खतरा बताते हुए सरकार से सुरक्षा की मांग की थी और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए थे। बता दें कि ये दोनों विधायक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि गोरखपुर जिले से ही हैं।

निषाद पार्टी के अध्यक्ष एवं योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के बेटे व विधायक श्रवण निषाद ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मेरी जान को खतरा होने के बावजूद पुलिस प्रशासन ने उनकी सुरक्षा को हटा दिया है। उनकी सुरक्षा को हटाकर प्रशासन साजिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।

सुरक्षा क्यों हटाई गई?

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि उनके बेटे श्रवण को पहले भी जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसकी उन्होंने एफआईआर भी दर्ज कराई थी। इसके बाद सरकार ने उनकी जान को खतरा देखते हुए सुरक्षा दी थी, लेकिन बाद में हटा ली गई। उन्होंने इसे लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से बातचीत भी की थी। इसके बाद भी अभी तक कुछ नहीं हुआ है।

बीजेपी के विधायक श्रवण निषाद (Pic - Social Media)

पहले भी मिली थी जान से मारने की धमकी

बता दें कि गोरखपुर के चौरी-चौरा से विधायक श्रवण निषाद को 2022 में भी जान से मारने की धमकी मिली थी। इसे लेकर उन्होंने चौरी-चौरा थाने में धर्मवीर यादव के खिलाफ धमकी देने का मुकदमा भी दर्ज कराया था। उन्होंने कहा था कि उनके समर्थक सुधीर के पास एक फोन आया था, जिसमें कॉलर कह रहा था कि मैं धर्मवीर यादव बोल रहा हूं। चौरी-चौरा विधायक की हत्या करवाना चाह रहे हैं। थाने में धमकी मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद विधायक श्रवण निषाद की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story