×

UP News: यूपी के योगी राज में छह साल में हुए 178 एनकाउंटर

UP News: यूपी पुलिस ने खुद जारी किए आंकड़े, एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने बताया कि 20 मार्च 2017 से अब तक 10713 पुलिस कार्रवाई की गई है। साथ ही 23,032 लोग गिरफ्तार किए गए। पुलिस कार्रवाई के दौरान करीब 4900 आरोपी घायल हुए हैं.

Ashish Kumar Pandey
Published on: 6 March 2023 8:56 PM IST
UP 178 Encounters In Six Years
X

UP 178 Encounters In Six Years (Social Media)

UP News: उत्तर प्रदेश में 20 मार्च 2017 से अब तक यानी छह साल में करीब 178 आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए हैं। यह आंकड़ा यूपी पुलिस ने खुद जारी किए हैं। प्रयागराज में दिनदहाड़े हुए उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर उस्मान को सोमवार को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। उस्मान ने ही राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल पर सबसे पहले गोली चलाई थी। उस्मान ने सुरक्षा में लगे सरकारी गनर को भी गोली मारी थी। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि उस्मान से मुठभेड़ के दौरान एक आरक्षी नरेंद्र घायल हुए जिनका इलाज चल रहा है। उस्मान पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

15 पुलिसकर्मी भी शहीद हुए हैं

एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने योगी सरकार कार्यकाल 2017 से अब तक हुई विभिन्न कार्रवाई के आंकड़े जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि 20 मार्च 2017 से अब तक 10713 पुलिस कार्रवाई की गई है। 23,032 लोग गिरफ्तार किये गए। पुलिस कार्रवाई के दौरान करीब 4900 आरोपी घायल हुए हैं जबकि करीब 178 आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए। इसमें प्रयागराज कांड में एनकाउंटर किये गए 2 लोग भी शामिल हैं। इन कार्रवाई के दौरान पुलिस कर्मियों को भी अपनी जान की कुर्बानी देनी पड़ी है। पुलिस कार्रवाई के दौरान मुठभेड़ में करीब 1,425 पुलिसकर्मी घायल हुए जबकि 15 शहीद हुए हैं।

15 टीमें गिरफ्तारी में लगी

एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि उमेश पाल हत्याकांड के सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस और एसटीएफ की 15 से अधिक टीमें लगी हुई हैं। उन्होंने कहा कि कोई दोषी बक्शा नही जाएगा, चाहे वह कितने रसूख का हो। एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि हमारी पहली कोशिश गिरफ्तार करने की होती है, लेकिन अगर कोई हमला कर दे तो सेल्फ डिफेंस में जवाब देना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि पुलिस की गोली से घायल उस्मान को अस्पताल ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, उस पर 50 हजार रुपये का इनाम था। उस्मान के पास से एक अवैध 32 बोर का असलहा और कारतूस मिले हैं। एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने बताया कि 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज में हुए उमेश पाल के जघन्य हत्याकांड में 6 नामजद के साथ अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज हैं।



Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story