×

योगी सरकार के चार साल: बीजेपी विधायक दीनानाथ ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

किसी तरह की कोई दिक्कत या परेशानी होती है तो वह इसकी शिकायत हमसे या जिला स्तर के अधिकारियों से करें और अगर उन्हें वहां से न्याय नहीं मिलता है ।

Suman  Mishra
Published on: 22 March 2021 7:57 PM IST
योगी सरकार के चार साल: बीजेपी विधायक दीनानाथ ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां
X
कोई दिक्कत या परेशानी होती है तो वह इसकी शिकायत हमसे या जिला स्तर के अधिकारियों से करें और अगर उन्हें वहां से न्याय नहीं मिलता है ।

भदोही: योगी सरकार के सफलता पूर्ण 4 साल होने पर जनपद भदोही के औराई तहसील में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में पूर्व मंत्री भाजपा विधायक दीनानाथ भास्कर ने बताया कि योगी सरकार के वादों और इरादों के तहत सरकारी योजनाओं के तहत क्षेत्र में कामों को पूरा किया गया और कहां की इस सरकार में दबंग माफिया बदमाश या तो जेल के अंदर हैं या तो प्रदेश के बाहर है।

जनता के भरोसे से कार्य

वही कार्यक्रम में मौजूद मंडलायुक्त योगेश्वर मिश्रा ने उनसे कहा कि हम सरकार की नीतियों को सही तरीके से और जनता जनार्दन के भरोसे से कार्य कर रहे हैं मंडलायुक्त ने कहा कि किसी को भी किसी तरह की कोई दिक्कत या परेशानी होती है तो वह इसकी शिकायत हमसे या जिला स्तर के अधिकारियों से करें और अगर उन्हें वहां से न्याय नहीं मिलता है ।

यह पढ़ें....CM योगी की सख्ती के बाद गुलरिहा थानेदार लाइन हाजिर, जानिए पूरा मामला

वह पीड़ित पर यादी हमारे पास आए, वही कार्यक्रम में मौजूद पुलिस अधीक्षक भदोही रामबदन सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए मंच से कहा कि पुलिस आपके लिए सदैव हाजिर है किसी भी तरह की कोई फरियाद हो तो हमसे या सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत कर सकते हैं।

महिलाएं और लाभार्थीयों संबोधित

वही कार्यक्रम में शामिल सैकड़ों महिलाएं और लाभार्थीयों संबोधित करते हुए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक महिलाओं का सम्मान महिलाओं की रक्षा और बालिकाओं की पढ़ाई लिखाई से संबंधित तमाम योजनाओं को गिनाया।

यह पढ़ें....बस्ती का आशिक दारोगा दीपक सिंह गिरफ्तार, सीओ सस्पेंड, 14 पर केस दर्ज

इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया और पौधारोपण किया गया साथ ही साथ कार्यक्रम में सम्मिलित माताओं के साथ आए नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार किया गया साथ ही साथ स्कूलों से आई छात्राओं ने सरकार के चार पूर्ण की रंगोली बनाई जो आकर्षण का केंद्र रहा हालांकि कार्यक्रम में कई लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया है।

रिपोर्ट- उमेश सिंह

Suman  Mishra

Suman Mishra

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story