×

यूपी में बड़े पैमाने पर हो सकते हैं IPS अफसरों के तबादले, 6 डीआईजी आज हुए रिटायर

Rishi
Published on: 30 Jun 2017 5:41 PM IST
यूपी में बड़े पैमाने पर हो सकते हैं IPS अफसरों के तबादले, 6 डीआईजी आज हुए रिटायर
X
बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: यूपी में 67 IPS अफसरों का ट्रांसफर, यहां देखें लिस्ट

लखनऊ: यूपी में आधा दर्जन आईपीएस अफसरों के सेवानिवृत होने के बाद बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों के तबादले की सुगबुगाहट तेज हो गई है। डीजी विजिलेंस भानू प्रताप सिंह समेत 6 डीआईजी आज रिटायर हो रहे हैं। इस बीच प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार डीजपी सुलखान सिंह के घर पहुंचे हैं, जहां इन दोनों अफसरों के अलावा एडीजी कार्मिक पीसी मीणा भी मौजूद हैं। इस फेरबदल में एसएसपी बरेली, वाराणसी, मेरठ के अलावा एसपी सीतापुर रायबरेली बदले जाने की संभावना है। भानू प्रताप लगातार 6 सालों से विजिलेंस के मुखिया थे।

यूपी पुलिस के यह आईपीएस अफसर होंगे रिटायर

-भानू प्रताप सिंह पुलिस महानिदेशक विजिलेंस

-लक्ष्मी नारायण पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती

-दलबीर सिंह यादव डीआईजी रेलवे लखनऊ

-शिव सागर सिंह डीआईजी सुरक्षा

-डॉ. उमेश कुमार श्रीवास्तव डीआईजी पीएसी वाराणसी

-आर पी एस यादव डीआईजी अलीगढ

-महेंद्र पाल सिंह कमांडेंट पीएसी

इन अफसरों के रिटायरमेंट के बाद यूपी पुलिस में नए सिरे से फेरबदल होने जा रहा है। प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह के सरकारी आवास पहुंचे हैं, जहां पर एडीजी कार्मिक पीसी मीणा की मौजूदगी में कई ज़िलों के पुलिस कप्तान बदले जाने पर चर्चा चल रही है।

इस फेर बदल के तहत एसएसपी बरेली जोगेन्द्र कुमार, एसपी सीतापुर मृगेन्द्र सिंह, एसपी रायबरेली गौरव सिंह को हटाए जाने का फैसला होगा। इस के अलावा एसएसपी मेरठ जे रविन्द्र गौड़, एसएसपी वाराणसी नितिन तिवारी, एसएसपी मुरादाबाद मनोज तिवारी को भी हटाया जा सकता है। इससे पहले यूपी पुलिस मुखिया रहे बुआ सिंह के घर तत्कालीन प्रमुख सचिव गृह एसके अग्रवाल आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर की लिस्ट तैयार किया करते थे।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story