×

किसानों को राहतः योगी सरकार ने शुरु की नई योजना, आगाज से होगा आगाज

पीएम किसान समाधान दिवस के माध्यम से ऐसे किसान, जिनका आधार नम्बर गलत होने के कारण अथवा आधार के अनुसार नाम सही न होने के कारण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं ले पा रहे हैं

Roshni Khan
Published on: 1 Feb 2021 3:33 AM GMT
किसानों को राहतः योगी सरकार ने शुरु की नई योजना, आगाज से होगा आगाज
X
किसानों को राहतः योगी सरकार ने शुरु की नई योजना, आगाज से होगा आगाज (PC: social media)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सभी जिलों आज से एक अभियान चलाकर तीन दिवसीय ''पीएम किसान समाधान दिवस'' आयोजित किया जा रहा है। यह समाधान दिवस मुख्य रूप से इनवैलिड आधार तथा आधार के अनुसार नाम सही कराने के लिये आयोजित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:किसानों की एंट्री पर रोक के लिए दिल्ली से मेरठ एक्सप्रेसवे जाने वाला रास्ता बंद

पीएम किसान समाधान दिवस के माध्यम से ऐसे किसान, जिनका आधार नम्बर गलत होने के कारण अथवा आधार के अनुसार नाम सही न होने के कारण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं ले पा रहे हैं, वे एक से तीन फरवरी के मध्य कार्यालय अवधि में अपने विकास खण्ड के राजकीय बीज गोदाम पर आधार कार्ड व बैंक खाते के विवरण के साथ पहुंचकर अपना डाटा ठीक करा सकते हैं। इसके अलावा अन्य समस्या होने पर भी किसान समाधान दिवस में मदद प्राप्त कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत कम से कम एक किश्त प्राप्त हुयी है

जिन किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत कम से कम एक किश्त प्राप्त हुयी है, किन्तु उनका आधार संख्या या नाम त्रुटिपूर्ण है, तो ऐसे किसानों का विवरण सम्बन्धित बैंक से प्राप्त कर, उनका शत प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित कराकर डाटा दुरूस्त कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। यह भी कहा गया है कि प्रतिदिन अनुश्रवण करते हुये लम्बित समस्त प्रकरणों का समाधान कराया जाए। इस हेतु कृषि विभाग तथा अन्य विभागों में कार्यरत कम्प्यूटर आपरेटरों को -आवश्यकता तीन दिन के लिये राजकीय बीज गोदाम पर तैनात किया जाए।

ये भी पढ़ें:मौनी अमावस्या 2021: मोक्ष का खुलेगा मार्ग, इस दिन करें इन नियमों का पालन

किसान सम्मान निधि का भुगतान केंद्र सरकार द्वारा रोक दिया गया है

बताते चलें कि किसानों के कल्याण के लिये संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत आधार अथांटिकेशन अनिवार्य हो जाने के कारण काफी संख्या में ऐसे किसानों, जिनका आधार संख्या इनवैलिड है अथवा आधार कार्ड में उल्लिखित नाम के अनुसार डाटा बेस में नाम फीड नहीं हुआ है, उनकी किसान सम्मान निधि का भुगतान केंद्र सरकार द्वारा रोक दिया गया है। ऐसे प्रकरणों के निस्तारण के लिए ''पीएम किसान समाधान दिवस'' के रूप में तीन दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है।

रिपोर्ट- श्रीधर अग्निहोत्री

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story