TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Levana Hotel Fire: योगी सरकार की बहुत बड़ी कार्रवाई, 19 अधिकारी हुए निलंबित

Levana Hotel Fire: सीएम योगी आदित्यनाथ पहले ही कह चुके हैं कि सरकार जीरो टालरेंस की पालिसी पर काम कर रही है।

Ramkrishna Vajpei
Published on: 11 Sept 2022 8:10 AM IST (Updated on: 11 Sept 2022 8:19 AM IST)
Levana Hotel
X

Levana Hotel (Photo: Newstrack) 

Levana Hotel Fire: लेवाना स्वीट्स अग्निकांड में योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है जिसमें सीएफओ, तत्कालीन आबकारी अधिकारी, तत्कालीन विहित अधिकारी सहित 19 अधिकारी शामिल हैं। आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ पहले ही कह चुके हैं कि सरकार जीरो टालरेंस की पालिसी पर काम कर रही है। इस अग्निकांड में चार लोगों की मृत्यु हो गई थी और कई घायल हुए थे। जांच के दौरान होटल के अवैध निर्माण में अफसरों की मिलीभगत सामने आई थी।

योगी सरकार की बहुत बड़ी कार्यवाही (photo: social media )

गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि घटना के संबंध में पुलिस आयुक्त/आयुक्त, लखनऊ मंडल से कराई गई जांच में अग्निशमन विभाग, ऊर्जा विभाग, नियुक्ति विभाग, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग (लखनऊ विकास प्राधिकरण) एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा बरती गई लापरवाही एवं अनियमितताओं के संबंध में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिये गए हैं।

गृह विभाग के तहत सुशील यादव तत्कालीन अग्निशमन अधिकारी, योगेन्द्र प्रसाद अग्निशमन अधिकारी-द्वितीय, विजय कुमार सिंह मुख्य अग्निशमन अधिकारी

ऊर्जा विभाग के तहत विजय कुमार राव सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा, आशीष कुमार मिश्रा अवर अभियन्ता, राजेश कुमार मिश्रा उपखण्ड अधिकारी,

नियुक्ति विभाग के तहत महेन्द्र कुमार मिश्रा पीसीएस (तत्कालीन विहित प्राधिकारी) लखनऊ विकास प्राधिकरण को निलम्बित करते हुए विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

लखनऊ विकास प्राधिकरण राकेश मोहन तत्कालीन सहायक अभियन्ता, जितेन्द्र नाथ दुबे तत्कालीन अवर अभियन्ता, रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव तत्कालीन अवर अभियन्ता, जयवीर सिंह तत्कालीन अवर अभियन्ता तथा श्री राम प्रताप मेट लखनऊ विकास प्राधिकरण,

आबकारी विभाग के सन्तोष कुमार तिवारी तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ, अमित कुमार श्रीवास्तव तत्कालीन आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1 लखनऊ तथा श्री जैनेन्द्र उपाध्याय उप आबकारी आयुक्त लखनऊ मण्डल को निलम्बित करते हुए विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

गृह विभाग के तहत अभयभान पाण्डेय मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सेवानिवृत्त) तथा लखनऊ विकास प्राधिकरण के अरुण कुमार सिंह तत्कालीन अधिशासी अभियन्ता (सेवानिवृत्त), ओम प्रकाश मिश्रा तत्कालीन अधिशासी अभियन्ता (सेवानिवृत्त), गणेशी दत्त सिंह तत्कालीन अवर अभियन्ता (सेवानिवृत्त) के विरुद्ध सम्बन्धित विभागों के प्रचलित नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story