TRENDING TAGS :
हज हाउसों का नाम बदलने की तैयारी में योगी सरकार
इससे पहले योगी सरकार में ही हज हाउसो की इमारतों का रंग बदलने की खबरे भी सुर्खियां बन चुकी है। वर्ष 2018 में योगी सरकार ने हज हाउसो को भगवा रंग से रंगवा दिया था। इससे पहले यह इमारते सफेद और हरे रंग से रंगी हुई थी। योगी सरकार के इस फैसले का उस समय विपक्षी दलों और उलेमाओं ने जमकर विरोध किया था।
लखनऊ: इलाहाबाद और फैजाबाद जिलों का नाम बदलने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार अब राज्य के सभी हज हाउस का नाम बदलने की तैयारी में है। योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने जहां लखनऊ हज हाउस का नाम बदलने का प्रस्ताव कर दिया है तो राज्य हज समिति को वाराणसी और गाजियाबाद के हज हाउसों का नाम बदलने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश भी दिया है।
ये भी पढ़ें—कांग्रेस उम्मीदवार ने भाजपा के सांसद- मेयर के लिए ऐसी बात कह सभी को चौंका दिया
अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने बुधवार को योजना भवन में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की बैठक में लखनऊ के मौलाना अली मियां हज हाउस का नाम बदल कर देश के जाने-माने वैज्ञानिक व पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखने का प्रस्ताव किया है। बताते चले कि मौलाना अली मियां जाने-माने मुस्लिम धर्मगुरू थे।
अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री ने लखनऊ के हज हाउस का नाम बदलने का किया प्रस्ताव
इसी बैठक में राज्यमंत्री ने राज्य हज समिति को वाराणसी और गाजियाबाद हज हाउसों के नाम बदलने का प्रस्ताव भी तैयार करने का निदेश दिया है। राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने बैठक के बाद अपने टिवटर हैंडल पर इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि काबीना मंत्री नंद गोपाल नंदी के साथ अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ और हज की समीक्षा बैठक में जहां उन्होंने लखनऊ हज हाउस का नाम बदलने का प्रस्ताव किया है तो वहीं वाराणसी और गाजियाबाद हज हाउसो का नाम बदलने का प्रस्ताव तैयार करने के लिए हज समिति को निर्देश भी दिया है। बताते चले कि वाराणसी और गाजियाबाद में हज हाउसों का निर्माण पिछली सपा सरकार के दौरान हुआ था। वाराणसी हज हाउस का नाम आला हजरत अहमद रजा खां हज हाउस तथा गाजियाबाद में आला हजरत हज हाउस है।
ये भी पढ़ें—अयोध्या केस से जुड़ी बड़ी खबर: नक्शा फाड़कर बुरे फंसे SC के वकील राजीव धवन
इससे पहले योगी सरकार में ही हज हाउसो की इमारतों का रंग बदलने की खबरे भी सुर्खियां बन चुकी है। वर्ष 2018 में योगी सरकार ने हज हाउसो को भगवा रंग से रंगवा दिया था। इससे पहले यह इमारते सफेद और हरे रंग से रंगी हुई थी। योगी सरकार के इस फैसले का उस समय विपक्षी दलों और उलेमाओं ने जमकर विरोध किया था।