×

योगी सरकार लाई खुशखबरी: बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र की बुझाई प्यास, गांव-गांव पहुंच रहा शुद्ध जल

Yogi Government Namami Gange: यूपी सरकार के प्रयासों से पानी की किल्लत से जूझने वाले बुंदेलखंड के सात और विंध्य के दो जिलों में लाखों लोगों को योजना का लाभ दिया जा रहा है।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 3 April 2022 8:14 PM IST
yogi government Project Namami Gange
X

  बुंदेलखंड और विंध्य के सैकड़ों गांवों में घर-घर पहुंचा पानी। (Social Media)

Yogi Government Namami Gange: गर्मी के महीने में सबसे ज्यादा पानी की किल्लत बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के लोगों को होती है। यूपी सरकार इन दोनों क्षेत्रों में पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में पहुंचाने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है, और लोगों को पीने के पानी की अब किल्लत भी नहीं हो रही है, उन्हें स्वच्छ जल मिलने लगा है। नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने युद्ध स्तर पर 'हर घर नल' योजना का लाभ सैकड़ों गांव तक पहुंचाया है। सरकार के प्रयासों से अब गांव-गांव में घर-घर तक टैप से पीने के पानी मिल रहा है। योजना से लाभ मिलने से लोगों में खुशी है।

बुंदेलखंड के सात और विंध्य के दो जिलों को मिलेगा लाभ

बीमारी से बचाव के साथ उनको शुद्ध पेजयल मिलने लगा है। सरकार के प्रयासों से पानी की किल्लत से जूझने वाले बुंदेलखंड के सात और विंध्य के दो जिलों में लाखों लोगों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। अब तक 59,202 से अधिक घरों तक पानी के कनेक्शन दे दिये गये हैं और 23 लाख 6 हजार 808 से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिला है। बुंदेलखंड और विंध्य में कई पुरानी योजनाओं को भी नए सिरे से शुरू किया गया है। रेट्रोफिटिंग की इस योजना से 102445 से अधिक घरों तक पानी सप्लाई दी जा रही है और 409780 से ज्यादा लोगों को फायदा मिला है।

सरकार ने बड़ी तेजी से काम करते हुए 60,000 से अधिक गावों में योजना के तहत जल-आपूर्ति संबंधी कार्य पूरे कराए हैं, जिसके चलते पानी से वंचित रहने वाले इलाकों की सूरत आज बदल चुकी है। स्वच्छ जलापूर्ति बनी बुंदेलखंड और विंध्य की नई कहानी कभी पानी के त्राहिमाम करने वाले बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र में नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की हर घर नल से जल योजना नई कहानी बन गई है। लोग अब वो दिन भूल गये हैं जब बूंद-बूंद पानी के लिए उनको कई मील दूर जाना पड़ता था।

इन जगहों में दिए पानी के कनेक्शन

सरकार के प्रयासों से विभाग ने झांसी में 1037 से अधिक घरों में पानी के कनेक्शन पहुंचा दिये हैं। ललितपुर में 5414, जालौन में 5203, हमीरपुर में 5779, बांदा में 9658, चित्रकूट में 2902 और महोबा में 11279 से अधिक घरों तक पानी के कनेक्शन दे दिये गये हैं। मिर्जापुर में 17930 और सोनभद्र में 321403 से अधिक परिवारों तक फंक्शनल हाउस होल्ड कनेक्शन का लक्ष्य को भी तेजी से पूरा करने में विभाग के अधिकारी जुटे हैं। मिर्जापुर में रेट्रोफिटिंग योजनाएं हुईं पूरी, 24150 से अधिक परिवारों को मिला स्वच्छ पानी बुंदेलखंड ओर विंध्याचल के 9 जिलों में पुरानी योजनाओं को नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने बड़ी तेजी से पूरा किया है।

विंध्य के मिर्जापुर और सोनभद्र की स्थिति बदल गई है। मिर्जापुर में 62 में से 59 रेट्रोफिटिंग योजनाएं पूरी हो चुकी हैं और 24150 से अधिक परिवारों को शुद्ध पानी मिल रहा है। सोनभद्र में 10974 से अधिक घरों तक पानी के कनेक्शन हो चुके हैं। जालौन में 9156, झांसी में 20969, ललितपुर में 1450 महोबा में 11966 से अधिक परिवारों को लाभ मिलना शुरू हो चुका है। हमीरपुर में 10554 और चित्रकूट में 835 से अधिक परिवारों तक पानी के कनेक्शन पहुंचा दिये गये हैं। बांदा में 12391 से अधिक घरों तक पानी कनेक्शन दिये गये हैं।

बांदा में ऑनगोइंग योजना से 4596 ये अधिक परिवारों में दिये पानी कनेक्शन बुंदेलखंड और विंध्य के आर्सेनिक से प्रभावित इलाकों में नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए 26900 से ज्यादा घरों में पेयजल आपूर्ति शुरू कराई है। योजना से 107600 से अधिक लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है। जालौन में 2 ऑनगोइंग योजनाओं से 1189 से अधिक घरों तक पानी कनेक्शन दिये गये तो झांसी में 2400, ललितपुर में 5184, महोबा में 5062 से अधिक घरों तक पानी कनेक्शन पहुंचा दिये गये हैं। हमीरपुर में 1686, चित्रकूट में 1219, बांदा में सबसे अधिक 4596 परिवारों तक पानी कनेक्शन दिये जा चुके हैं। मिर्जापुर में 617 और सोनभद्र में ऑनगोइंग स्कीम से 10000 से अधिक घरों तक पानी कनेक्शन पहुंचाए।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story