×

योगी सरकार ने इन जिलों के डीआईओएस को हटाया 

गोरखपुर सत्यप्रकाश त्रिपाठी को जिला विद्यालय निरीक्षक, गाजीपुर एवं सहायक शिक्षा निदेशक (से.शि.) शिविर कार्यालय, शिक्षा राजेश कुमार वर्मा को स्थानान्तरित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक फर्रूखाबाद बनाया गया है।

Dhananjay Singh
Published on: 10 March 2019 6:08 PM IST
योगी सरकार ने इन जिलों के डीआईओएस को हटाया 
X

लखनऊः माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इण्टर मीडिएट की बोर्ड परीक्षा में पर्यवेक्षणीय कार्य में शिथिलता बरतने के कारण जनपद मऊ, गाजीपुर, मुजफ्फरनगर, बाराबंकी एवं फर्रूखाबाद के जिला विद्यालय निरीक्षकों को शासन ने हटा दिया है।

ये भी पढ़ें— कानपुर: केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

शासन द्वारा रविवार को मिली जानकारी के अनुसार जिला विद्यालय निरीक्षक, मऊ, कालीचरण भारती को उप प्राचार्य, डायट सोनभद्र, जिला विद्यालय निरीक्षक, गाजीपुर अनलि कुमार मिश्र को अपर सचिव (शोध) माध्यमिक शिक्षा परिषद उ.प्र. प्रयागराज, जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर प्रवीण कुमार मिश्र को सहायक शिक्षा निदेशक शिक्षा निदेशालय, प्रयागराज, जिला विद्यालय निरीक्षक, बाराबंकी राजकुमार को सहायक निदेशक, पत्राचार शिक्षा संस्थान, प्रयागराज तथा जिला विद्यालय निरीक्षक, फर्रूखाबाद कमलेश बाबू को सहायक शिक्षा निदेशक (से.शि.) शिविर कार्यालय, शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) उ.प्र. लखनऊ के पद पर स्थानान्तरित किया गया है।

इसी प्रकार उप प्राचार्य डायट, भदोही राजेन्द्र प्रसाद यादव, प्रथम को जिला विद्यालय निरीक्षक मऊ, अपर सचिव शोध माध्यमिक शिक्षा परिषद उ.प्र. प्रयागराज, अशोक कुमार गुप्ता को जिला विद्यालय निरीक्षक बाराबंकी, उप प्राचार्य डायट गाजियाबाद निशा अस्थाना को जिला विद्यालय निरीक्षक, मुजफ्फरनगर, मण्डलीय शिक्षा निदेशक (बेसिक), गोरखपुर सत्यप्रकाश त्रिपाठी को जिला विद्यालय निरीक्षक, गाजीपुर एवं सहायक शिक्षा निदेशक (से.शि.) शिविर कार्यालय, शिक्षा राजेश कुमार वर्मा को स्थानान्तरित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक फर्रूखाबाद बनाया गया है।

ये भी पढ़ें— हिंदू युवा वाहिनी के मंच से आपत्तिजनक टिप्पणी



Dhananjay Singh

Dhananjay Singh

Next Story