TRENDING TAGS :
योगी सरकार का राशन माफिया पर शिकंजा, बिकने जा रहे खाद्यान्न को पुलिस ने धर दबोचा
यूपी में जहां एक ओर योगी सरकार माफियाओं पर हर तरह सख्ती के लिए कदम उठा रही है। वहीं माफियाओं ने भी न सुधरने की ठान रखी है। इसको रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक ने रिसिया थानाध्यक्ष को जिम्मेदारी सौंपी थी। बहराइच के रिसिया थाना क्षेत्र में राशन माफिया की कारगुजारीकी भनक मिलते ही पुलिस सक्रीय हुई। इसी क्रम में रिसिया एसओ ने एक कोटेदार को उस समय धर दबोचा जब वो अनाज को बाजार में बेचने जा रहा था। रिसिया पुलिस मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
बहराइच : यूपी में जहां एक ओर योगी सरकार माफियाओं पर हर तरह सख्ती के लिए कदम उठा रही है। वहीं माफियाओं ने भी न सुधरने की ठान रखी है। इसको रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक ने रिसिया थानाध्यक्ष को जिम्मेदारी सौंपी थी।
बहराइच के रिसिया थाना क्षेत्र में राशन माफिया की कारगुजारी की भनक मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई। फिर रिसिया एसओ ने एक कोटेदार को उस समय धर दबोचा जब वो अनाज को बाजार में बेचने जा रहा था। रिसिया पुलिस मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
राशन माफिया को धर दबोचा
शहर में खाद्यान्न माफियाओं का मकड़ जाल फैला हुआ है। जिसको रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक ने रिसिया थानाध्यक्ष को सौंपी थी। इसी क्रम में रिसिया एसओ ने एक कोटेदार को उस समय धर दबोचा, जब वह अनाज को बाजार में बेचने जा रहा था। रिसिया पुलिस ने मामले को दर्ज कर विधिक कार्यवाही में जुट गई।
आरोपी के खिलाफ होगी कार्रवाई
रिसिया थानाध्यक्ष संजय दूबे ने बताया कि मुखबिर की सूचना के मुताबिक एक पिकअप वाहन से सैदा बभनी का निवासी कोटेदार अंसार सरकारी कोटे का गेहूं और चावल लेकर रिसिया बाजार मे बेचने के लिए ले जा रहा है। तभी मुखबिर की सूचना के आधार पर गुरचाही चौराहे पर सुबह समय 8.40 बजे पिकअप को रोक कर चेक किया गया। जिसमें 10 बोरी गेहूं और 34 बोरी चावल सरकारी राशन बरामद किया गया। धरपकड़ के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।