TRENDING TAGS :
सहारनपुर हिंसा को लेकर स्टूडेंट्स का प्रोटेस्ट, बोले- बीजेपी को सत्ता से हटाकर रहेंगे
लखनऊ: यूपी में कानून-व्यवस्था को लेकर बुधवार को कई जगह छात्र नेताओं ने प्रदर्शन किया। लखनऊ में जीपीओ पर छात्र और महिला संगठनों ने हजरतगंज स्थित डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा के सामने नारेबाज़ी लगाते हुय विधानसभा तक मार्च निकाला। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बीच में रोका, जिसके बाद उनके बीच झड़प भी हुई। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स को हिरासत में ले लिया है। इसमें एलयू नेता अनिल यादव, पूजा शुक्ला, सुधांशु वाजपेई सहित कई स्टूडेंट्स को पुलिस ने हिरासत में लिया।
प्रोटेस्ट को लीड कर रही लखनऊ यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट पूजा शुक्ला ने कहा कि बीजेपी सरकार में महिलाएं बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं। सहारनपुर में जातीय हिंसा अभी पूरी तरह से कंट्रोल भी नहीं हुई थी कि आज यूपी में महिला दरोगा के साथ रेप हो गया। बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए स्टूडेंट्स इसी तरह से प्रोटेस्ट करते रहेंगे।
क्या है स्टूडेंट्स की मांगें ?
-जेवरकांड और बाराबंकी में हुए रेप की घटना में शामिल दोषियों को जल्द पकड़ा जाए।
- सहारनपुर हिंसा में जिन लोगों को नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवाजा दिया जाए।
- मृतकों के परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए।
- हिंसा की घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन किया जाए।