रोजगार का एक और बड़ा प्लेटफार्म तैयार करेगी योगी सरकार, अलीगढ़ में मिनी औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की तैयारी

Yogi Government 2.0: योगी सरकार का लक्ष्य है कि अगले पांच सालों में उत्तर प्रदेश देश की नंबर वन अर्थव्यवस्था बने और प्रदेश में हर परिवार में कम से कम एक व्यक्ति के पास रोजगार उपलब्ध हो।

Network
Newstrack NetworkPublished By Monika
Published on: 18 April 2022 6:08 AM GMT
Cm yogi aadityanath
X
सीएम योगी आदित्यनाथ (Social media)

Yogi Government 2.0: योगी सरकार प्रदेश में युवाओं के रोजगार (Employment) के लिए एक बड़ा प्लेटफार्म तैयार करने जा रही है। प्रदेश सरकार की योजना अलीगढ़ (Aligarh) में मिनी औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की है। इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। साथ ही औद्योगिक क्षेत्र फर्रुखाबाद और तालकटोरा लखनऊ में अवस्थापना सुधार के कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे। इससे उद्योगों को चलाने में काफी आसानी होगी। प्रदेश ने इसे अपनी 100 दिन की कार्ययोजना में शामिल किया है।

योगी सरकार का लक्ष्य है कि अगले पांच सालों में उत्तर प्रदेश देश की नंबर वन अर्थव्यवस्था ( Economy) बने और प्रदेश में हर परिवार में कम से कम एक व्यक्ति के पास रोजगार उपलब्ध हो। इन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए योगी सरकार-2.0 तेजी से कदम बढ़ा रही है।

इसी कड़ी में प्रदेश सरकार अलीगढ़ में मिनी औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना करने जा रही है। मिनी औद्योगिक क्षेत्र के शिलान्यास को सरकार ने 100 दिन की कार्ययोजना में शामिल किया है। यह मिनी औद्योगिक क्षेत्र प्रदेश की अर्थव्यवस्था में तो योगदान देगा ही, साथ रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराएगा। इससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार के लिए दिल्ली या दूसरे महानगरों में नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें अपने घर के पास ही रोजगार के अवसर मिलेंगे और क्षेत्र का विकास होगा।

अवस्थापना सुधार कार्यक्रम

इसके साथ ही प्रदेश सरकार औद्योगिक क्षेत्र फर्रुखाबाद और तालकटोरा लखनऊ में अवस्थापना सुधार कार्यक्रम शुरू करने जा रही है। इससे यहां उद्योगों को बेहतर ढंग से चलाने में सुविधा होगी। साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story