Free Cylinders in UP: यूपी वालों को खुशखबरी, फ्री सिलिंडर दे रही योगी सरकार, मिलेगा दीवाली का तोहफा

Free Cylinders in UP: योगी सरकार के सत्ता में दोबारा लौटने से अब तक दो होली और दीवाली बीत गई है। मगर, इस वादे पर कोई अमल नहीं हुआ। प्रदेश सरकार इस दीवाली पर अपने वादे पर गंभीर नजर आ रही है।

Krishna Chaudhary
Published on: 17 Oct 2023 4:22 AM GMT
Yogi government give free cylinder
X

Yogi government give free cylinder  (photo: social media )

Free Cylinders in UP: सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने साल 2022 में विधानसभा चुनाव के दौरान जारी संकल्प पत्र में उज्जवला योजना के लाभार्थियों को साल में दो रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त में देने का वादा किया था। जो होली और दीवाली पर दिए जाने थे। योगी सरकार के सत्ता में दोबारा लौटने से अब तक दो होली और दीवाली बीत गई है। मगर, इस वादे पर कोई अमल नहीं हुआ। प्रदेश सरकार इस दीवाली पर अपने वादे पर गंभीर नजर आ रही है।

खाद्य और रसद विभाग इस संबंध में जल्द एक प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। इस प्रस्ताव के तहत उज्जवला योजना के लाभार्थियों को अगले माह दीपावली से पहले एक एलपीजी सिलेंडर मुफ्त में दिया जाएगा। इसी तरह एक मुफ्त एलपीजी सिलेंडर होली के दौरान भी मिलेगा।

दरअसल, महंगाई के कारण रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें लोगों के बीच एक बड़ा मुद्दा बनती जा रही है। जिन राज्यों में फिलहाल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, वहां यह एक बड़ा मुद्दा बन चुका है। ऐसे में योगी सरकार लोकसभा चुनाव से पहले अपना वादा निभाकर जनता को महंगाई के मोर्चे पर थोड़ी राहत देने का निर्णय लिया है। इससे बीजेपी की चुनावी सेहत भी बरकरार रहेगी।

एक करोड़ से अधिक महिलाओं को होगा लाभ

योगी सरकार के इस निर्णय का लाभ राज्य की 1.75 करोड़ गरीब महिलाओं को होगा। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने इस योजना से संबंधित प्रस्ताव पर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। चालू वित्तीय वर्ष के बजट में इस योजना के लिए 3047 करोड़ रूपये आवंटित किए गए हैं। गत वित्तीय वर्ष में भी इस योजना के लिए बजट में 3301.74 करोड़ का प्रावधान किया गया था, लेकिन इसे खर्च नहीं किया जा सका।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story