TRENDING TAGS :
Yoga Day 2022: योग दिवस में सात करोड़ लोगों को जोड़कर रिकार्ड बनाएगी योगी सरकार, तैयारियां शुरू
Yoga Day 2022: अगले महीने होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (Yoga Day) को भव्य बनाने के लिये तैयारियां शुरू हो गयी हैं।
Lucknow: अगले महीने होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (Yoga Day) को भव्य बनाने के लिये तैयारियां शुरू हो गयी हैं। 21 जून को होने वाले अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) को अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) से जोड़ते हुए एक महीने तक चलाया जाएगा। जिसमें सात करोड़ लोगों को योग से जोड़ा जाएगा। साथ ही इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रिकार्ड स्थापित करने के भी प्रयास शुरू हो गए हैं।
देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। आगामी 21 मई से 21 जून तक अमृत योग माह मनाया जायेगा, जिसमें 7.5 करोड़ लोगों को योग से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस भव्य बनाया जायेगा- सचिव दुर्गा शंकर मिश्र
प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने आज कहा कि आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) को भव्य बनाया जाये। इसकी सभी तैयारियां समय से पूरा कर ली जायें। उन्होंने कहा मुख्य सचिव ने कहा कि मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से दिये।
उन्होंने आठ जनपदों में टैबलेट तथा 23 जनपदों में स्मार्टफोन शत-प्रतिशत वितरण किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये अन्य जनपदों को टैबलेट व स्मार्टफोन का शीघ्र शत-प्रतिशत वितरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पी0एम0 स्वनिधि योजना में पिछले सप्ताह की तुलना में डिजिटल ट्रांजेक्शन बढ़ें हैं, इसको और बढ़ाया जाये।
डिजिटल ट्रांजेक्शन करने पर मिलेगा इंसेन्टिव
उन्होंने कहा कि सभी स्ट्रीट वेण्डर्स के पास डिजिटल पेमेण्ट के लिए क्यूआर कोड होना चाहिये। वेण्डर्स को यह भी बताया जाये कि डिजिटल ट्रांजेक्शन करने पर उन्हें इंसेन्टिव भी मिलता है, इसलिये इसका अधिक से अधिक उपयोग करें।
मुख्य सचिव ने कहा कि बारिश से पूर्व शहरी इलाकों में नालियों की सफाई का कार्य पूरा हो जाना चाहिए। नालियों से निकलने वाला मलबा वापस नाली में न जाये इसकी समुचित व्यवस्था की जाये। उन्होंने गौ-आश्रय स्थलों के लिये भूसे का भण्डारण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये और कहा कि जिलाधिकारी 31 मई तक स्वयं समीक्षा कर आवश्यकतानुसार भूसे का भण्डारण सुनिश्चित करायें। भूसा क्रय के लिये जिन जनपदों में ई-टेण्डर नहीं किया गया है, वहां जल्द ही प्रकिय पूरी कर ली जाये।