TRENDING TAGS :
योगी राज में ये है कानून व्यवस्था का हाल, सत्ताधारी विधायक से भी रंगदारी
योगी राज में अब विधायक भी सुरक्षित नहीं हैं। बीजेपी की सहयोगी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के गाजीपुर के जखनियां विधायक त्रिवेणी राम से रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। फोन करने वाले ने रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी है।
गाजीपुर: योगी राज में अब विधायक भी सुरक्षित नहीं हैं। बीजेपी की सहयोगी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के गाजीपुर के जखनियां विधायक त्रिवेणी राम से रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। फोन करने वाले ने रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी है। विधायक से रंगदारी मांगने की खबर से जिले में हड़कंप मचा हुआ है।
वाराणसी में डीरेका कर्मचारी की गोली मरकर हत्या, जांच जारी
कुख्यात संजय यादव के नाम पर मांगी गई रंगदारी
पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि विधायक त्रिवेणी राम द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि मंगलवार की सुबह उनके मोबाइल पर कॉल आई।फोन करने वाले ने आजमगढ़ जेल में निरूद्ध अपराधी संजय यादव का नाम लेकर रंगदारी के रूप में मोटी रकम की मांग की। इसके साथ ही कहा गया यदि रंगदारी नहीं दी गई तो विधायक को जान से मार दिया जायेगा। पुलिस इस मामले में तहरीर के आधार पर जांच कर रही है।
शातिर अपराधी एमएलसी को भी दे चूका है धमकी
इसके पहले भी संजय यादव ने जेल से ही फोन कर विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल को धमकी दी थी। गाली गलौज और जान से मार देने की धमकी देने का ये ऑडियो वायरल हुआ था।