×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

योगी सरकार का राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, कैबिनेट बैठक में लगी मुहर

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक समाप्त हुई, जिसमें कुछ अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली है।

Shreya
Published on: 7 Jan 2020 1:17 PM IST
योगी सरकार का राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, कैबिनेट बैठक में लगी मुहर
X
योगी सरकार का राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, कैबिनेट बैठक में लगी मुहर

लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक समाप्त हुई, जिसमें कुछ अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। इस बैठक में 1.5 लाख कर्मचारियों को नियत यात्रा भत्ते संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। अपनी 7वीं रिपोर्ट में राज्य वेतन समिति ने स्थायी मासिक भत्ता के संबंध में संस्तुतियां दी थीं, जिसको योगी सरकार ने मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़ें: अब गुजरात में हिंसा! कार्यकर्ताओं में खूनी झड़प, JNU का दिखा भयानक असर

इसके अलावा इन प्रस्तावों को दी गई मंजूरी-

  1. वेतन समिति के सातवें प्रतिवेदन में स्थाई मासिक भत्ता के संबंध में की गई संस्तुतियों का प्रस्ताव पास हुआ।
  2. इसके अलाव योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों के मासिक वेतन भत्तों में इजाफा कर दिया है। जिसके बाद 1 नवंबर 2012 से लागू भत्ता 100 रुपये के स्थान पर 200, 200 के स्थान पर 300, 300 के स्थान पर 430 रुपये दिए जाएंगे।
  3. यूपी जगद्गुोरु रामभद्राचार्य विकलांग विवि अधिनियम में संशोधन का प्रस्ताव भी पास कर दिया गया है।
  4. मीटिंग में विकलांग की जगह 'दिव्यांगजन' शब्द रखे जाने का प्रस्ताव पास किया गया।
  5. उत्तर प्रदेश आबकारी भांग का नया प्रस्ताव पास,2019 अधिनियम के तहत टेंडर व नीलामी के लिए के लॉटरी के माध्यम से किया जायेगा।
  6. जनपद गोरखपुर में शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान के निर्माण कार्य से संबंधित परियोजना के लिए भी प्रस्ताव पास हुआ है।
  7. जनपद प्रयागराज के बहादुरपुर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम कोटवा में बनवाए जाने हेतु पुराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थित भवनों के ध्वस्तीकरण करने के संबंध में प्रस्ताव को भी पास किया गया।

यह भी पढ़ें: यूपी में आतंकी साया! कई जिलों में अलर्ट जारी, सड़कों पर नजर आई सेना



\
Shreya

Shreya

Next Story