TRENDING TAGS :
योगी सरकार का वृक्षारोपण दिखावा, वृक्षों का ब्यौरा तक नहीं: अखिलेश
सपा अध्यक्ष ने शुक्रवार को ‘पर्यावरण दिवस‘ के अवसर पर पार्टी मुख्यालय में पौराणिक व ऐतिहासिक महत्व के 16 फिट ऊंचे दो पारिजात वृक्ष लगाए।
मनीष श्रीवास्तव
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी की भाजपा सरकार के कार्यकाल में किए गए वृक्षारोपण का दिखावा करार देते हुए कहा है कि वृक्षों की संख्या मुख्यमंत्री के दिव्य अंकगणित की भेंट चढ़ गई है। कितने वृक्ष लगे और कितने जीवित बचे, इसका कहीं ब्यौरा उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के संतुलन को बिगाड़े रखना भाजपा का प्रिय एजेण्डा है और वह राजनीति में इसे हथियार की तरह इस्तेमाल करती है।
पर्यावरण संतुलन को बिगाड़ना भाजपा का प्रिय एजेण्डा: सपा अध्यक्ष
सपा अध्यक्ष ने शुक्रवार को ‘पर्यावरण दिवस‘ के अवसर पर पार्टी मुख्यालय में पौराणिक व ऐतिहासिक महत्व के 16 फिट ऊंचे दो पारिजात वृक्ष लगाए। इस वृक्ष में सफेद रंग का फूल होता है जो सूखने पर सुनहरे रंग का हो जाता है।
सपा अध्यक्ष ने 16 फिट ऊंचे दो पारिजात वृक्ष लगाए
वृक्षारोपण के अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल तथा एसआरएस यादव एमएलसी मौजूद थे। वृक्षारोपण के बाद अखिलेश ने कहा कि मानव जब तक वृक्षों के प्रति संवेदनशील नहीं होगा तब तक प्रदूषण से मुक्ति नहीं मिल सकती है। मानवता के लिए पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने समाज में तमाम तरह के प्रदूषण फैलाने के लिए भाजपा को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार से यह आशा नहीं की जा सकती है कि वह प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाएगी।
सपा सरकार में पर्यावरण की दृष्टि से साइकिल ट्रैक का निर्माण कराया
सपा मुखिया ने कहा कि सपा सरकार में पर्यावरण की दृष्टि से महत्वपूर्ण कार्य करते हुए साइकिल ट्रैक का निर्माण कराया था। नोएडा, लखनऊ में शानदार साइकिल ट्रैक और इटावा से आगरा वाया बटेश्वर तक एशिया का पहला साइकिल हाइवे बना था, जिनका अब अता-पता नहीं है। भाजपा सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से साइकिल ट्रैक ही खत्म कर दिए।
ये भी पढ़ेंः यूपी पुलिस की शर्मनाक हरकत हुई वायरल, सीएम योगी बोले- तुरंत करो सस्पेंड
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के रहते आज पर्यावरण दिवस और गत दिवस मनाए गए साइकिल दिवस पर जनता को यह शर्मनाक तोहफा मिला है कि प्रदेश की प्रसिद्ध एटलस साइकिल कम्पनी ने अपना उत्पादन बंद कर कर्मचारियों को बाहर कर दिया। हजारों मजदूरों के सामने आजीविका का गम्भीर संकट हो गया है। भाजपा की गलत नीतियों से एक और बंदी शुरू हो गई है। एक भी उद्योग लगा नहीं, जो लगे थे वे भी अब अपने यहां तालाबंदी करने जा रहे हैं।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।