TRENDING TAGS :
जनता से रू ब रू मुख्यमंत्री: अब सीधे फरियाद सुनेंगे योगी, फोन नंबर और मेल आईडी जारी
लोग मुख्यमंत्री को ई मेल cmup@nic.in पर अपनी शिकायत भेज सकते हैं। इसके अलावा उनके पर्सनल सेक्रेटरी के ई मेल psupcm.2017@gmail.com पर भी फरियाद दर्ज कराई जा सकती है। फोन नंबर 0522-2238800, 2231651 और 2235599 पर भी समस्या बताई जा सकती है।
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली बार जनता अपनी फरियाद अब सीधे मुख्यमंत्री के सामने रख सकेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार जनता अपनी शिकायतें और फरियाद फोन और ई मेल के जरिये मुख्यमंत्री तक पहुंचा सकती है। इसके लिए फोन नंबर्स और मेल आईडी जारी की गई हैं।
सीधा संपर्क
मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश के लोगों से सीधा संपर्क करने का फैसला किया है।
इसके लिए मुख्यमंत्री के गोरखरपुर मंदिर कार्यालय से सूचना जारी की गई है।
कहा गया है कि योगी आदित्यनाथ अब ई मेल और फ़ोन के जरिए भी फरियाद सुनेंगे।
इसके लिए मुख्यमंत्री और उनके पीएस की मेल आइडी और कार्यालय के नंबर आम जनता के लिए जारी किये गये हैं।
मेल और नंबर जारी
गोरखनाथ मंदिर से मिली जानकारी के अनुसार लोग मुख्यमंत्री को ई मेल cmup@nic.in पर अपनी शिकायत भेज सकते हैं।
इसके अलावा उनके पीएस (पर्सनल सेक्रेटरी) के ई मेल psupcm.2017@gmail.com पर भी फरियाद दर्ज कराई जा सकती है।
मुख्यमंत्री आवास के टेलीफोन नंबर 0522-2238800, 2231651 और 2235599 पर फ़ोन करके भी समस्या बताई जा सकती है।