TRENDING TAGS :
योगी जी! पहले अपने मंत्री को तो सिखाइए राष्ट्र गीत 'वंदे मातरम'
प्रदेश सरकार ने स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर प्रदेश के मदरसों में राष्ट्र गीत को अनिवार्य करने का सर्कुलर जारी किया है। लेकिन सबसे चौकाने वाली बा
लखनऊ : प्रदेश सरकार ने स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर प्रदेश के मदरसों में राष्ट्र गीत को अनिवार्य करने का सर्कुलर जारी किया है। लेकिन सबसे चौकाने वाली बात तो ये है कि खुद योगी के मंत्री को 'वंदे मातरम' की एक लाइन तक याद नहीं। हम बात कर रह हैं यूपी के अल्पसंख्यक राज्य मंत्री बलदेव सिंह की, जो एक कार्यक्रम में वंदे मातरम की लाइन ही भूल गए।
- यूपी के अल्पसंख्यक राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख एक टीवी न्यूज चैनल के शो में पहुंचे थे।
-यहां वो राष्ट्र गीत वंदे मातरम की एक लाइन भी नहीं गा सके। जिसके बाद उनका चेहरा घबराहट से लाल हो गया।
-बता दें कि बीजेपी देशभर में राष्ट्र गीत वंदे मातरम को अनिवार्य करने की मांग करती रहती है.
हाल ही में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने मुंबई के सभी स्कूलों में वंदे मातरम को अनिवार्य कर दिया था।
यूपी के मदरसों में 15 अगस्त को राष्ट्रगीत अनिवार्य
गौरतलब है कि योगी सरकार ने स्वतंत्रता दिवस पर यूपी के सभी मदरसों को एक सर्कुलर जारी किया है। उत्तर प्रदेश मदरसा परिषद की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यूपी के सभी मदरसों में 15 अगस्त को ध्वजारोहण किया जाए। इस दौरान राष्ट्रगीत को अनिवार्य रूप से गाया जाए और इसकी वीडियो कवरेज भी कराई जाए।
मुस्लिम धर्मगुरुओं ने जताया विरोध
- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यूपी के मदरसों को लेकर योगी सरकार द्वारा जारी फरमान पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने आपत्ति जाहिर की है।
- मौलवियों का कहना है कि राष्ट्रगान गाना और वीडियो रिकॉर्डिंग करना इस्लाम के खिलाफ है।