×

सीएम योगी की चली तो अगले 5 सालों में 70 लाख को मिलेगा रोजगार

Rishi
Published on: 9 April 2017 5:27 PM IST
सीएम योगी की चली तो अगले 5 सालों में 70 लाख को मिलेगा रोजगार
X

लखनऊ : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के पास देश का सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इन्क्यूबेटर स्थापित किए जाने के लिए संबंधित विभाग से कार्य योजना तैयार करने को कहा है। इसके साथ योगी ने सभी विभागों में ठेके के लिए ई-टेंडरिंग पारदर्शिता के साथ लागू कराने के भी निर्देश दिए हैं।

ये भी देखें :फीस के बदले अमन वर्मा ने ताजमहल को लेकर रखी ऐसी डिमांड, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

राज्य में सही से काम नहीं करने वाले 60 हजार से अधिक जन सेवा केंद्रों पर भी योगी ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सेवा प्रदाताओं के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए। अधिकारियों को निर्देश देते हुए सीएम ने कहा कि मथुरा के हिंदुस्तान कॉलेज में इन्क्यूबेटर की स्थापना के लिए आवश्यक कार्यवाही अगले 100 दिनों में सुनिश्चित की जाए।

सीएम ने ये सभी निर्देश राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के प्रस्तुतिकरण के दौरान दिए है । योगी ने कहा अगले 5 सालों में 70 लाख से अधिक युवकों को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर देने के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story